{"_id":"67b400c7b170f152d50a9931","slug":"rajasthan-weather-weather-changed-in-jaipur-rain-started-late-at-night-2025-02-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: जयपुर में रात से अब तक 1.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड, अभी भी जारी, आज इन जिलों के लिए अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: जयपुर में रात से अब तक 1.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड, अभी भी जारी, आज इन जिलों के लिए अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजस्थान
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 18 Feb 2025 09:09 AM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू और शेखावाटी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। जयपुर में देर रात से हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा और सुबह तक 1.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

राजस्थान में बिगड़ा मौसम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विभाग की चेतावनी फिर सही साबित हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने 18 से 20 फरवरी तक प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की थी। राजधानी जयपुर में देर रात से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक रुक-रुक का चलता रहा। हालांकि बूंदाबांदी हल्की रही, लेकिन इससे तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में सक्रीय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर में बारिश हो रही है। हल्की बूंदाबांदी का दौर देर रात से ही शुरू हो गया। मौसम विभाग ने रविवार को ही चेतावनी जारी कर दी थी कि 18 से 20 फरवरी तक जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, गंगानगर और शेखावाटी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर में सुबह तक करीब 1.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। वहीं आज चूरू, गंगानर, बीकानेर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
अधिकतम तापमान 35 के पार
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है। फरवरी के मध्य में ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर चुका है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी लगभग 10 से 19 डिग्री के बीच चल रहा है। बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। बाड़मेर सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम 17.7 डिग्री रहा। हालांकि आज बारिश होने की वजह से जयपुर में तापमान में कमी महसूस की जा रही है। अजमेर में अधिकतम 30.3 और न्यूनतम 14.6 डिग्री रहा। अलवर में अधिकतम 27.8 और न्यूनतम 11.6 डिग्री रहा। सीकर में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहा। चूरू में अधिकतम 30 और न्यूनतम 15.7 डिग्री रहा। वहीं, गंगानगर में अधिकतम 28.2 और न्यूतनम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।