{"_id":"657ea06d0ca43b6d080d1a56","slug":"run-for-zero-hunger-flag-off-of-vedanta-pinkcity-half-marathon-cm-showed-the-green-flag-2023-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Run for zero hunger: वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Run for zero hunger: वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 17 Dec 2023 12:47 PM IST
सार
Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाती वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन रविवार को जगतपुरा में आयोजित हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह 7 बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया।
विज्ञापन
फ्लैग ऑफ करते मुख्यमंत्री भजनलाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर के जगतपुरा इलाके में वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का मुख्यमंत्री भजनलाल ने फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित होकर राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेने की बात कही।
Trending Videos
'रन फॉर जीरो हंगर' की थीम पर आयोजित इस मैराथन में 12 हजार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से ज्यादा जरूरतमंदों भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैराथन में 21 कि.मी की हाफ मैराथन, 10 कि.मी की कूल रन और 5 कि.मी की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी श्रीमती प्रिया अग्रवाल हेब्बर, श्री आकर्ष हेब्बर, डॉ. स्टीव मूर, श्री अरूण मिश्रा और डॉ. मनोज सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।