सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News ›   Jaisalmer News: CM will practice yoga on sandy dunes, state level event in Jaisalmer on International Yoga Da

Jaisalmer News: रेतीले धोरों पर सीएम करेंगे योगाभ्यास, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जैसलमेर में राज्यस्तरीय आयोजन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: जैसलमेर ब्यूरो Updated Tue, 17 Jun 2025 08:41 AM IST
विज्ञापन
सार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 जून को जैसलमेर के खुहड़ी पहुंच सकते हैं। वे यहां रेतीले धोरों पर योगाभ्यास करेंगे और योग की महत्ता बताएंगे। हालांकि उनके इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Jaisalmer News: CM will practice yoga on sandy dunes, state level event in Jaisalmer on International Yoga Da
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 21 जून को खुहड़ी के धोरों में करेंगे योग - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को वैश्विक पटल पर लाने की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी 21 जून को जिले के विख्यात रेगिस्तानी गांव खुहड़ी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। इस अवसर पर वे स्वयं रेत के लहरदार धोरों पर योगाभ्यास करेंगे और पूरे प्रदेश को योग के महत्व का संदेश देंगे। हालांकि मुख्यमंत्री की यात्रा की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जैसलमेर प्रशासन, पुलिस, पंचायत समिति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग समेत सभी संबद्ध विभाग युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

loader
Trending Videos


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जून की शाम को जैसलमेर पहुंच सकते हैं। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन प्रातः हेलीकॉप्टर के जरिए खुहड़ी रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के लिए विशेष हेलीपैड निर्माण कार्य नीम की ढाणी के पास किया जा रहा है, जो खुहड़ी से करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहां से वे वाहन के माध्यम से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने हेलीपैड निर्माण सहित खुहड़ी की सड़कों के सुधार, योग आयोजन स्थल की साज-सज्जा, मंच निर्माण, वीआईपी आगमन मार्ग, ट्रैफिक व्यवस्थाओं समेत अन्य आवश्यक विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायत राज विभाग भी स्थानीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राज्य सरकार का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से केवल योग का प्रचार-प्रसार करना नहीं है, बल्कि प्रदेश के कम प्रसिद्ध लेकिन अत्यंत खूबसूरत पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाना भी है। मुख्यमंत्री स्वयं इस सोच के तहत रेगिस्तान के हृदय कहे जाने वाले खुहड़ी को चुनकर वहां योगाभ्यास करेंगे, जिससे इस क्षेत्र की सुंदरता, भौगोलिक विशेषताओं और पर्यटन क्षमता को दुनिया के सामने लाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Kota: मौसम का कहर; तेज बारिश और आकाशीय बिजली से एक की मौत, बैराज के खुले दो गेट

खुहड़ी जैसलमेर से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक शांत, सुरम्य और प्राकृतिक रूप से समृद्ध गांव है, जो अपने मखमली रेत के लहरदार धोरों के लिए जाना जाता है। यह सम सेंड ड्यून्स की ही तरह सुंदर है, लेकिन अभी तक अपेक्षित पर्यटन विकास यहां नहीं हो सका है। इसका एक बड़ा कारण डेजर्ट नेशनल पार्क की सीमा में शामिल होना और बुनियादी ढांचे की कमी रही है।

हाल ही में खुहड़ी गांव के अधिकांश हिस्से को डेजर्ट नेशनल पार्क की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा पिलरों की दोबारा जांच और सीमांकन के बाद अब खुहड़ी में विकास कार्यों की राह आसान हुई है। इसके अतिरिक्त खुहड़ी रोड को चौड़ा करने की दिशा में भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे निकट भविष्य में यहां तक पहुंचना सुविधाजनक हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जैसलमेर से म्याजलार तक लंबित सड़क कार्यों के पूर्ण होने से खुहड़ी जैसे स्थानों तक सुगमता से पहुंच बन सकेगी और यह पर्यटन के लिहाज से बड़ी उपलब्धि होगी। खुहड़ी में होने जा रहे योग आयोजन से पूर्व वर्ष 2022 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर के सम सेंड ड्यून्स पर योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया था। उस समय केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देशभर के 75 विरासत स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए थे। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह प्रस्तावित यात्रा केवल एक योग कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह राज्य सरकार के योग को जन-जन तक और पर्यटन को गांव-गांव तक पहुंचाने के विजन को भी प्रकट करेगी। खुहड़ी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राजस्थान में योग के प्रति चेतना और पर्यटन की संभावनाओं का संगम बनेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed