{"_id":"69562bf950b9a9f4c5059fd1","slug":"jaisalmer-bsf-arrests-pakistani-national-illegal-border-crossing-knife-currency-investigation-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, BSF जवानों ने जैसलमेर में पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: राजस्थान सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, BSF जवानों ने जैसलमेर में पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
जैसलमेर जिले में नाचना और नोक सेक्टर के पास BSF ने एक पाकिस्तानी नागरिक इश्रात (35) को भारतीय सीमा में अवैध प्रवेश के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है।
पाकिस्तानी नागरिक अवैध घुसपैठ के प्रयास में गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जैसलमेर जिले में भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ के प्रयास के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घुसपैठिए को नाचना और नोक सेक्टर से सटे क्षेत्र में पकड़ा गया।
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। हालांकि उसकी सटीक मानसिक स्थिति और पृष्ठभूमि की पुष्टि विस्तृत चिकित्सा जांच और संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) द्वारा की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने अपने आप को इश्रात, 35 वर्षीय, पिता राणा मोहम्मद असलम, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी बताया।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: बिजली का खंभा तोड़कर सैलून में जा घुसी कार, मची चीख-पुकार; नशे में था नगर परिषद ठेकेदार
उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा, एक चाकू और कुछ अन्य सामान भी पाए गए। BSF ने घुसपैठिए को आगे की जांच के लिए नोक पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि व्यक्ति ने सीमा पार कैसे की और क्या इस घटना से किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो सकती है।
Trending Videos
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। हालांकि उसकी सटीक मानसिक स्थिति और पृष्ठभूमि की पुष्टि विस्तृत चिकित्सा जांच और संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) द्वारा की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने अपने आप को इश्रात, 35 वर्षीय, पिता राणा मोहम्मद असलम, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: बिजली का खंभा तोड़कर सैलून में जा घुसी कार, मची चीख-पुकार; नशे में था नगर परिषद ठेकेदार
उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा, एक चाकू और कुछ अन्य सामान भी पाए गए। BSF ने घुसपैठिए को आगे की जांच के लिए नोक पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि व्यक्ति ने सीमा पार कैसे की और क्या इस घटना से किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो सकती है।