{"_id":"6895860b8f1dc3e45c0a0b76","slug":"jaisalmer-news-made-in-china-camera-fitted-drone-found-at-longewala-border-bsf-on-high-alert-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer News: मेड इन चाइना.... लोंगेवाला सीमा पर कैमरा लगा हुआ ड्रोन मिला, हाई अलर्ट पर बीएसएफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer News: मेड इन चाइना.... लोंगेवाला सीमा पर कैमरा लगा हुआ ड्रोन मिला, हाई अलर्ट पर बीएसएफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 08 Aug 2025 10:37 AM IST
विज्ञापन
सार
लोंगेवाला बॉर्डर एरिया पर मेड इन चाइना लिखा हुआ एक ड्रोन मिला है। ड्रोन पर कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे जासूसी की आशंका गहरा गई है। बीएसएफ ने सभी चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा है।

सीमा पर मिला संदिग्ध ड्रोन
- फोटो : एआई जनरेटेड
विज्ञापन
विस्तार
जैसलमेर से सटी भारत-पाक सीमा के लोंगेवाला क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों को एक संदिग्ध ड्रोन मिला, जिस पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है। गुरुवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर जैसलमेर सेक्टर साउथ के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप यह ड्रोन बरामद किया। ड्रोन पर कैमरा भी लगा हुआ है, जिससे जासूसी की आशंका गहरा गई है।

Trending Videos
बीएसएफ ने ड्रोन की उत्पत्ति और संचालन की दिशा की जांच शुरू कर दी है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह सीमा पार से आया है या स्थानीय रूप से उड़ाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्रोन आकार में छोटा है और कैमरे से लैस है। ड्रोन मिलने के बाद बीएसएफ ने लोंगेवाला सेक्टर की सभी चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Barmer News: रेगिस्तानी इलाके वीरमनगर में हुई शानदार घुड़दौड़, मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों ने दिखाया दमखम
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन की रेंज, फीड और इस्तेमाल की गई तकनीक की जांच कर रही हैं। ड्रोन में लगे कैमरे और उसकी क्षमताओं का भी विश्लेषण किया जा रहा है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में आम नागरिकों द्वारा ड्रोन उड़ाने पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में सरहद के पास मेड इन चाइना ड्रोन का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।