{"_id":"697b8818e491e1c5e5058b8b","slug":"maru-festival-2026-jaisalmer-drone-light-show-200-drones-cultural-heritage-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer News: जैसलमेर की रातें रोशन होंगी, मरू महोत्सव में पहली बार ड्रोन लाईट शो से सजेगी गोल्डन सिटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer News: जैसलमेर की रातें रोशन होंगी, मरू महोत्सव में पहली बार ड्रोन लाईट शो से सजेगी गोल्डन सिटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: जैसलमेर ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार
जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव 2026 में पहली बार भव्य ड्रोन लाईट शो का आयोजन किया जा रहा है। करीब 200 ड्रोन आसमान में उड़ान भरते हुए शहर की कला, संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और राष्ट्रप्रेम से जुड़ी आकृतियों का प्रदर्शन करेंगे।
मरू महोत्सव 2026 में होगा ऐतिहासिक नज़ारा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोल्डन सिटी जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव 2026 को इस बार एक नई और ऐतिहासिक पहचान मिलने जा रही है। पर्यटक स्वागत केन्द्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित महोत्सव के तहत पहली बार भव्य ड्रोन लाईट शो का आयोजन किया जा रहा है। यह शो न केवल स्थानीय लोगों बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
इस अत्याधुनिक ड्रोन लाईट शो में करीब 200 ड्रोन एक साथ आसमान में उड़ान भरते हुए जैसलमेर की समृद्ध कला, संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और राष्ट्रप्रेम से जुड़ी विविध आकृतियों का मनमोहक प्रदर्शन करेंगे। ड्रोन के जरिए बनाई जाने वाली सजीव आकृतियां और रोशनी के अद्भुत दृश्य दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगे।
Trending Videos
इस अत्याधुनिक ड्रोन लाईट शो में करीब 200 ड्रोन एक साथ आसमान में उड़ान भरते हुए जैसलमेर की समृद्ध कला, संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और राष्ट्रप्रेम से जुड़ी विविध आकृतियों का मनमोहक प्रदर्शन करेंगे। ड्रोन के जरिए बनाई जाने वाली सजीव आकृतियां और रोशनी के अद्भुत दृश्य दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसमान में चमकेगी जैसलमेर की संस्कृति और विरासत की झलकियां
- फोटो : अमर उजाला
ड्रोन शो का संचालन मंगलसिंह पार्क से किया जाएगा, जबकि दर्शक इसे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से भव्य रूप में देख सकेंगे। इसके अलावा शहरवासी अपने घरों की छतों से भी इस ऐतिहासिक नज़ारे का आनंद उठा सकेंगे, जिससे पूरा शहर रोशनी और उत्साह से सराबोर नजर आएगा। जानकारी के अनुसार, ड्रोन लाईट शो की रिहर्सल 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य शो 30 जनवरी को रात्रि 8 बजे के बाद शुरू होगा। करीब 15 मिनट की अवधि वाले इस शो में विशेष तकनीक के माध्यम से आकर्षक आकृतियां, प्रतीकात्मक दृश्य और रोशनी के प्रभाव प्रस्तुत किए जाएंगे, जो मरू महोत्सव को और अधिक भव्य बनाएंगे।
मरू महोत्सव 2026
- फोटो : अमर उजाला
पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आधुनिक और नवाचारपूर्ण आयोजनों से जैसलमेर के पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। ड्रोन लाईट शो न केवल युवाओं को आकर्षित करेगा, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से जैसलमेर की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत करेगा।
मरू महोत्सव 2026 के तहत आयोजित यह ड्रोन लाईट शो जैसलमेर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। यह आयोजन परंपरा और तकनीक के सुंदर संगम के रूप में सामने आएगा, जो आने वाले वर्षों में मरू महोत्सव की पहचान को और अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाएगा।
मरू महोत्सव 2026 के तहत आयोजित यह ड्रोन लाईट शो जैसलमेर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। यह आयोजन परंपरा और तकनीक के सुंदर संगम के रूप में सामने आएगा, जो आने वाले वर्षों में मरू महोत्सव की पहचान को और अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाएगा।