Jalore News: रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार; ACB की टीम ने दबोचा
Jalore News Today: जालोर में हेड कांस्टेबल 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया है। एसीबी बाड़मेर इकाई ने थाना सरवाना में यह कार्रवाई की है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

विस्तार
जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सरवाना थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी हेड कांस्टेबल भंवरलाल (कानि. संख्या 709) को एसीबी बाड़मेर इकाई की टीम ने थाना परिसर स्थित उसके सरकारी आवास से दबोचा।

मुल्जिम नहीं बनाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी
एसीबी के अनुसार, आरोपी हेड कांस्टेबल ने एक वकील से उसके मुवक्किलों के प्रकरण में सहयोग करने तथा दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपियों के अतिरिक्त अन्य सह-आरोपितों को मुल्जिम नहीं बनाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आरोपी को तयशुदा राशि प्राप्त करते ही रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक (प्रभारी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी वकील ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी कि थाना सरवाना में दर्ज मुकदमे की जांच में संबंधित हेड कांस्टेबल अनुचित लाभ लेने का प्रयास कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के पश्चात एसीबी रेंज जोधपुर के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन और एएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- हैरतअंगेज मामला: कहीं आंख में दांत, कभी दांत से बनी आंख, मेडिकल साइंस के ये दुर्लभ मामले आपको कर देंगे हैरान
आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया
एसीबी टीम ने आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, आमजन के बीच इस तरह की कार्यवाही से भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है। एसीबी ने जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करे तो तत्काल इसकी सूचना ब्यूरो को दें, ताकि ऐसी शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें- BCCI Elections: 28 सितंबर को मुंबई में होगी बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक, अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए चुनाव