Rajasthan House Blast: शादी की खुशियों के बीच घर में हुआ विस्फोट, सिलेंडर के टुकड़ों से 11 लोग घायल; तीन गंभीर
Jodhpur House Blast: जोधपुर के हरढाणी कस्बे में विवाह की तैयारियों के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल हुए। वेल्डिंग की चिंगारी से सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
विस्तार
जोधपुर जिले के बावड़ी क्षेत्र के हरढाणी कस्बे में विवाह समारोह की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर में हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में करीब 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा बिरमाराम नामक व्यक्ति के घर पर हुआ, जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं।
वेल्डिंग के दौरान गैस रिसाव से हुआ विस्फोट
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में रंग-रोगन और छपरा लगाने का काम चल रहा था। इस दौरान वेल्डिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति ने गैस सिलेंडर के पास वेल्डिंग शुरू कर दी। विवाह में उपयोग के लिए रखे गए अन्य गैस सिलेंडरों में से एक में गैस रिसाव हो रहा था। जैसे ही वेल्डिंग की चिंगारी सिलेंडर से टकराई, तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं... नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला; शाहरुख की खौफनाक मौत
धमाके से मचा हड़कंप, लोग जान बचाने को भागे
धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सिलेंडर के टुकड़े उड़कर आसपास मौजूद लोगों को लगे, जिससे कई लोग जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तीन गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 8 से 9 घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने दी जानकारी
एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज खतरे से बाहर हैं। अधिकांश लोगों को सिलेंडर के लोहे के टुकड़ों से चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। वहीं ग्रामीण डिप्टी एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला गैस रिसाव और वेल्डिंग की चिंगारी से हुए विस्फोट का प्रतीत होता है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक रात में तीन हादसे: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और पिकअप पलटे, चालक की मौत; पांच घायल
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.