Rajasthan Crime: स्पा सेंटर पर छापा, बिना C फॉर्म ठहराई गईं 10 विदेशी युवतियां हिरासत में; संचालक फरार
Jodhpur Spa Center Raid: जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने विदेशी नागरिकों की जांच के दौरान स्पा सेंटर पर छापा मारकर थाईलैंड की 10 और नेपाल की एक युवती को बिना C फॉर्म ठहराने पर हिरासत में लिया। संचालक फरार है। यह स्पा पर तीसरी कार्रवाई है।
विस्तार
जोधपुर के सरदारपुरा थाना पुलिस ने शहर में विदेशी नागरिकों के आवास और गतिविधियों की विशेष जांच अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने वन मोर स्पा सेंटर पर छापामारी कर बिना C फॉर्म के ठहराई गई थाईलैंड की 10 युवतियों और नेपाल की एक युवती को हिरासत में लिया। सभी को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया, जबकि स्पा संचालक मौके से फरार हो गया।
देर रात दबिश, विदेशी युवतियां बिना दस्तावेज मिलीं
थाना अधिकारी जयकिशन सोनी के अनुसार, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देश पर विदेशी नागरिकों के ठहराव की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि सरदारपुरा स्थित एक स्पा में विदेशी युवतियां बिना आवश्यक दस्तावेजों के रह रही हैं। जानकारी सही मिलने पर पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा और युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की।
थाईलैंड की 10 और नेपाल की एक युवती हिरासत में
पुलिस ने थाईलैंड की लुक्काना जुत्रा, पिचायापा सिद्धीकी, वलाईफान खुमपरात, चावेवान सुट्टिमोंगकोल, यानिसा वोंगमहथाई, केत्वाली पिंकॉककुआद, सांगदुआन चूसांग, नोंगलक मिंगखुनतोद, थानफिचाफा सुपाकिटथन्याफोंग और पनदचकर्न जोंगनोमक्लांग को पकड़ा। इनके अलावा नेपाल की सुनीता राय को भी हिरासत में लिया गया। बाद में सभी को अदालत में पेश किया गया। बिना C फॉर्म के ठहराने पर पुलिस ने सीआईडी को भी सूचना दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: झुंझुनूं में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव, दो लोगों की मौत; दो गंभीर घायल
स्पा संचालक पर तीसरी बार कार्रवाई, पुलिस सतर्क हुई
इस स्पा सेंटर पर यह पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। 20 जनवरी को पहली दबिश में संचालक को 9 विदेशी महिलाओं के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद 9 नवंबर को भी दबिश देकर 12 देशी-विदेशी महिलाओं के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। लगातार तीसरी कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने निगरानी और सख्त कर दी है।
C फॉर्म क्या है और क्यों जरूरी है?
C फॉर्म विदेशी नागरिकों का पंजीकरण दस्तावेज है, जिसे होटल, गेस्ट हाउस या किसी भी आवास प्रदाता को विदेशी के आने के 12 घंटे के भीतर पुलिस या एफआरआरओ को भेजना होता है। इससे विदेशी नागरिकों की पहचान, ठहराव और गतिविधियों पर निगरानी रहती है। C फॉर्म नहीं भरने पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.