{"_id":"697c554843e6ff26aa05a968","slug":"sadhvi-prem-baisa-death-post-mortem-report-awaited-police-continue-investigation-in-jodhpur-rajasthan-news-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sadhvi Prem Baisa Death: साध्वी की मौत पर ये सवाल बरकरार; कल आएगी पीएम रिपोर्ट, जानें क्या बोले मंत्री बेढ़म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sadhvi Prem Baisa Death: साध्वी की मौत पर ये सवाल बरकरार; कल आएगी पीएम रिपोर्ट, जानें क्या बोले मंत्री बेढ़म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार
साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद फैली सनसनी के बीच उनकी मौत अब एक संवेदनशील जांच का विषय बन गई है। इलाज के दौरान हुई मृत्यु के बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं।
साध्वी प्रेम बाईसा का फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनकी मृत्यु का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस हत्या, आत्महत्या अथवा अन्य संभावित कारणों के सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मेडिकल बोर्ड द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम के बाद अब रिपोर्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार है।
Trending Videos
गृह राज्यमंत्री क्या बोले ?
इस पूरे घटनाक्रम पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि साध्वी प्रेम बाईसा की मौत को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। परिवार गलत इंजेक्शन से मौत की बात कर रहा है, अस्पताल का कहना है कि उन्हें ब्रॉट डेड हालत में लाया गया था और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाई जाएगी। गृह राज्य मंत्री ने साध्वी प्रेम बाईसा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति की अच्छी प्रचारक और कथा वाचक थीं तथा समाज में उनकी गहरी श्रद्धा थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या था घटनाक्रम ?
यह मामला जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र के पाल स्थित आरती नगर आश्रम से जुड़ा है, जहां साध्वी प्रेम बाईसा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां बुधवार शाम करीब 5:50 बजे उनकी मौत हो गई। इसके बाद शव को एमजीएच मोर्चरी ले जाया गया, जहां मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस के अनुसार साध्वी की तबीयत खराब होने पर क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श लिया गया था। डॉक्टर की सलाह पर एक कंपाउंडर आश्रम पहुंचा और उन्हें इंजेक्शन लगाया। कुछ देर आराम मिलने के बाद उनकी हालत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Jodhpur: जास्ती गांव में होगा साध्वी प्रेम बाईसा का अंतिम संस्कार,जोधपुर MGH में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पुलिस ने क्या कहा ?
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा ने बताया कि साध्वी की मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। उनके पिता बिरमनाथ की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जो उसे बालोतरा जिले के परेऊ क्षेत्र के जास्ती गांव ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आश्रम के बाहर और एमजीएच मोर्चरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने पर नाराजगी भी जताई। बुधवार रात बिना पोस्टमार्टम शव आश्रम लाने की सूचना पर पुलिस ने समझाइश कर शव को दोबारा मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस ने आश्रम परिसर को सील कर दिया है और साध्वी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, हालांकि वह स्विच ऑफ मिला। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मौत के तीन-चार घंटे बाद साध्वी की सोशल मीडिया आईडी से उनकी मृत्यु की जानकारी किसने पोस्ट की।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन