Congress Rift: पूर्व CM गहलोत के सामने धारीवाल-गुंजल समर्थकों में हुई धक्का-मुक्की, पुलिस से भी भिड़े; जानें
Congress Rift In Kota: कोटा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने धारीवाल और गुंजल समर्थक भिड़ गए। नारेबाजी, धक्का-मुक्की और पुलिस से झड़प के बीच गहलोत बिना प्रतिक्रिया दिए रवाना हो गए। यह टकराव कांग्रेस की पुरानी गुटबाजी को फिर उजागर कर गया।
विस्तार
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर आपसी मतभेद खुलकर सामने आ गए। शनिवार रात को कोटा रेलवे स्टेशन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने ही पार्टी दो खेमों में बंटती दिखी। गहलोत जैसे ही ट्रेन से उतरे, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के समर्थकों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और झड़प तक की नौबत आ गई।
स्थिति संभालने पहुंची पुलिस को भी दोनों गुटों की नाराजगी झेलनी पड़ी। समर्थक एक-दूसरे को पीछे धकेलते हुए गहलोत के पास पहुंचने की कोशिश करते रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और स्थिति बिगड़ती देख चुपचाप गाड़ी में बैठकर बारां जिले के लिए रवाना हो गए।
नेताओं की अनुपस्थिति ने बढ़ाई चर्चा
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि गहलोत के स्वागत के लिए न तो शांति धारीवाल पहुंचे और न ही प्रहलाद गुंजल। दोनों नेताओं की गैरहाजिरी ने कोटा कांग्रेस की अंदरूनी कलह को और उजागर कर दिया। बताया जा रहा है कि गहलोत यहां अंता विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आम सभा को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन उनकी यात्रा शुरू होने से पहले ही पार्टी की गुटबाजी सुर्खियों में आ गई।
यह भी पढ़ें- Tonk News: खेत जाते समय दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आए दो सगे भाई; मौके पर ही मौत
पहले भी हो चुकी है भिड़ंत
यह पहली बार नहीं है जब धारीवाल और गुंजल समर्थक आमने-सामने आए हों। 5 अक्तूबर को भी कांग्रेस कार्यालय में दोनों गुटों के बीच तीखी नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप हुआ था। उस समय तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पर्यवेक्षक जेट्टी कुसुमा कुमार भी मौजूद थे। पार्टी के भीतर की यह अंतरकलह और शक्ति प्रदर्शन की राजनीति अब सार्वजनिक रूप से बार-बार सामने आ रही है, जिससे कांग्रेस की एकता पर सवाल उठने लगे हैं।
पार्टी के लिए असहज स्थिति
गहलोत के सामने हुए इस घटनाक्रम ने प्रदेश कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। जहां एक ओर उपचुनाव को लेकर संगठनात्मक एकजुटता की बात हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नेताओं के समर्थकों का टकराव कांग्रेस की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंबाइन मशीन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.