{"_id":"68fa5c98729915c13408b6ed","slug":"kota-news-former-mla-kanwar-lal-meena-slips-in-jail-bathroom-suffers-spinal-fracture-admitted-to-hospital-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: जेल के बाथरूम में फिसले कंवरलाल मीणा, रीढ़ की हड्डी में हुआ फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: जेल के बाथरूम में फिसले कंवरलाल मीणा, रीढ़ की हड्डी में हुआ फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
सरकारी अधिकारी पर पिस्तौल तानने के 20 साल पुराने आरोप में जेल की सजा काट रहे पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए। हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।
पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा बुधवार शाम जेल के बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। फिलहाल उन्हें झालावाड़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Trending Videos
जेल अधीक्षक नंदराम ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को हुई। घटना के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल के डीन डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि कंवरलाल मीणा को बुधवार रात भर्ती कराया गया था। जांच में पाया गया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है। उन्हें आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Balotra News: विवाहिता ने तीन मासूमों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
इस मामले पर जब झालावाड़ जेल के उप अधीक्षक निरंजन शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि कंवरलाल मीणा वर्तमान में 20 साल पुराने एक मामले में तीन साल की सजा काट रहे हैं। यह मामला एक सरकारी अधिकारी पर पिस्तौल तानने से जुड़ा है।
उल्लेखनीय है कि अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसमें कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया, भाजपा के मोरपाल सुमन और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बीच मुकाबला होना है।