सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota Woman Died After Drinking Cough Syrup Drug Department Seizes 500 Bottles from Medical Store and Warehouse

Kota News: कफ सिरप पीने से महिला की मौत के बाद ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन, मेडिकल स्टोर-गोदाम से 500 बोतलें जब्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 22 Oct 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

Kota News: कोटा में कफ सिरप पीने से महिला की मौत के बाद ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर और गोदाम पर छापा मारकर 500 बोतलें जब्त कीं। अहमदाबाद से आई खेप के सैंपल जांच में भेजे गए हैं। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई तय होगी।
 

Kota Woman Died After Drinking Cough Syrup Drug Department Seizes 500 Bottles from Medical Store and Warehouse
ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के कोटा में कफ सिरप पीने से हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में अब ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्रग कंट्रोलर टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम पर छापा मारकर 500 से अधिक कफ सिरप की बोतलें जब्त की हैं। इन सभी बोतलों के सैंपल जांच के लिए सरकारी लेबोरेटरी में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Trending Videos

 
यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर देवेंद्र गर्ग के नेतृत्व में की गई। हालांकि अधिकारी इस पर खुलकर बयान देने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जब्त की गई सिरप की खेप अहमदाबाद से मंगाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
ड्रग विभाग के साथ-साथ पुलिस भी इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सिरप की लैब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल, महिला की मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कफ सिरप की गुणवत्ता और रासायनिक तत्वों को लेकर संदेह जताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत दवा की खराबी से हुई या किसी अन्य कारण से।

यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: तीन बच्चों को खो चुकी महिला समेत दो और ने जोधपुर में तोड़ा दम, अब तक 26 लोगों की गई जान
 
यह था पूरा मामला
अनंतपुरा थाना क्षेत्र के अजय आहूजा नगर में रहने वाली 57 वर्षीय कमला देवी दीपावली की सफाई कर रही थीं। इस दौरान उन्हें खांसी-जुकाम की शिकायत हुई तो उनका बेटा रंगबाड़ी स्थित एक मेडिकल स्टोर से ‘RESPIZER’ नाम की कफ सिरप लेकर आया। सिरप पीने के कुछ ही समय बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हार्टबीट लगातार कम होती जा रही थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना के बाद सिरप की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और पुलिस से जांच की मांग की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
 
प्रशासन सतर्क, फार्मा कंपनियों पर नजर
इस घटना के बाद ड्रग विभाग और स्थानीय प्रशासन ने फार्मा उत्पादों की गुणवत्ता की जांच बढ़ा दी है। कई मेडिकल स्टोर्स और वितरकों से कफ सिरप के बैच नंबर, सप्लाई चेन और स्टोरेज डिटेल्स मांगी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बाइक से आए दो युवक, लात मारकर गिराई स्कूटी और पीटकर छीनी सोने की चेन; RJS महिला जज के साथ हुई घटना

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed