{"_id":"6816d7eaadbf4857ae09272d","slug":"kota-suicide-case-student-hanged-herself-a-day-before-neet-exam-entire-family-was-living-with-her-daughter-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota Suicide Case: नीट एग्जाम से एक दिन पहले फंदे से लटकी छात्रा, बेटी के साथ रह रहा था पूरा परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota Suicide Case: नीट एग्जाम से एक दिन पहले फंदे से लटकी छात्रा, बेटी के साथ रह रहा था पूरा परिवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 04 May 2025 08:29 AM IST
विज्ञापन
सार
आज नीट के एग्जाम में बैठने से एक दिन पहले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इस साल का 14वां सुसाइड केस है। अकेले अप्रैल महीने में यहां से 4 सुसाइड केस सामने आए थे।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा ने कल देर शाम गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वह आज होने वाले NEET एग्जाम में बैठने वाली थी। घटना कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की पार्श्वनाथपुरम कॉलोनी की है, जहां छात्रा ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त छात्रा परिवार घर पर ही मौजूद था।

थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार छात्रा का परिवार मूल रूप से मप्र के श्योपुर जिले का रहने वाला है और कोटा में रहकर बेटी की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है और इस बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला
गौरतलब है कि कोटा में यह घटना इस साल का 14वां सुसाइड केस बन गई है। अकेले अप्रैल में यहां 4 छात्र जान दे चुके हैं, जबकि मई की शुरुआत में ही यह पहला मामला सामने आया है। इससे पहले 28 अप्रैल की रात बिहार के तमीम इकबाल ने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।