{"_id":"68b6de678d99983c9603df24","slug":"operation-of-some-passenger-trains-running-from-kota-division-affected-this-train-will-remain-cancelled-kota-news-c-1-1-noi1391-3356870-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: कोटा मंडल से चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: कोटा मंडल से चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Tue, 02 Sep 2025 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Kota News: कोटा होकर गुजरने और कोटा से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचाई गई है। पढ़ें पूरी खबर...।

कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रहेंगी निरस्त
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के कठुआ–माधोपुर पंजाब रेलखंड में डाउन लाइन पर यातायात निलंबित रहने के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। कोटा होकर गुजरने और कोटा से रवाना होने वाली ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचाई है।

Trending Videos
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 20985 कोटा–शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस दिनांक 03.09.25 से 24.09.25 तक (कुल 04 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20986 शहीद कैप्टन तुषार महाजन–कोटा एक्सप्रेस दिनांक 04.09.25 से 25.09.25 तक (कुल 04 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19803 कोटा–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 06.09.25 से 27.09.25 तक (कुल 04 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–कोटा एक्सप्रेस दिनांक 07.09.25 से 28.09.25 तक (कुल 04 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस–श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2025 से 05.09.2025 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2025, 03.09.2025 एवं 05.09.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम जं.–श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस दिनांक 06.09.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–गांधीधाम जं. सर्वोदय एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12475 हापा–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 02.09.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12477 जामनगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
,
रेलवे ने सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों से अपील भी की है कि वह ट्रेनों में सफर करने से पहले अपने ट्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ले। ताकि उनको यात्रा करने में कोई परेशानी न हो।