सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Passengers please note! Ajmer-Ranchi-Ajmer weekly special train will be operated on the occasion of festivals

Kota News: यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों के अवसर पर अजमेर-रांची-अजमेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sun, 07 Sep 2025 09:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Kota News: अजमेर-रांची-अजमेर के मध्य साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के चलने के बाद अजमेर से रांची तक सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन के दोनों तरफ से 10-10 फेरे चलाए जाएंगे।

Passengers please note! Ajmer-Ranchi-Ajmer weekly special train will be operated on the occasion of festivals
अजमेर से रांची के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर-रांची-अजमेर के मध्य साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के चलने के बाद अजमेर से रांची तक सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन के दोनों तरफ से 10-10 फेरे चलाए जाएंगे।

loader
Trending Videos


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09619 (अजमेर-रांची) का संचालन दिनांक 26 सितंबर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कुल 10 फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन अजमेर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 23.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन 03.40 बजे सवाई माधोपुर, 05.25 बजे सोगरिया, 06.18 बजे बारां, 07.08 बजे छाबरा गूगोर, 08.40 बजे रूठियाई स्टेशनों पर ठहरते हुए रविवार सुबह 07.30 बजे रांची पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620 (रांची-अजमेर) का संचालन दिनांक 28 सितंबर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को कुल 10 फेरे के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन रांची स्टेशन से प्रत्येक रविवार प्रातः 09.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन 08.48 बजे रूठियाई, 09.08 बजे छाबरा गूगोर, 09.53 बजे बारां, 10.55 बजे सोगरिया एवं 13.25 बजे सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए सोमवार को 18.35 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: पिकअप को चीरते हुए चालक के शरीर में घुसी रेलिंग, मौके पर ही मौत

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, छाबरा गूगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्योहारी, बरगवां, सिंगरौली, ओबरा डैम, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड जंक्शन, डाल्टनगंज, बरवाडीह जंक्शन, लातेहार, टोरी, लोहरदगा एवं रांची स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।

इस विशेष ट्रेन में 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी-सह-द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें- Jaisalmer News: उत्तराखंड में बारिश-भूस्खलन से रास्ते बाधित, बालोतरा के छात्रों ने हेलीकॉप्टर से दी परीक्षा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed