सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   2 special trains will go from Shirdi to Bikaner Ranchi to Ajmer for festivals Kota Railway Division Passengers

Kota News: त्योहारों पर सफर हुआ आसान, ये ट्रेन जाएंगी शिरडी से बीकानेर व रांची से अजमेर; इन यात्रियों को फायदा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Tue, 09 Sep 2025 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Kota News: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें अजमेर-रांची-अजमेर और बीकानेर-साईं नगर शिरडी-बीकानेर वीकली स्पेशल शामिल हैं।
 

2 special trains will go from Shirdi to Bikaner Ranchi to Ajmer for festivals Kota Railway Division Passengers
कोटा रेल मंडल से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली त्योहार के अवसर पर रेलवे की ओर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। इनमें दो विशेष ट्रेन कोटा व जयपुर होकर चलने वाली है। ऐसे में इनमें कंफर्म टिकट पर मिल रहे हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्री बीकानेर, अजमेर, साईं नगर शिरडी, रांची, भोपाल, उज्जैन, जयपुर सहित अन्य कई स्टेशनों की यात्रा कर सकते हैं।

loader
Trending Videos

 
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें अजमेर-रांची-अजमेर और बीकानेर-साईं नगर शिरडी-बीकानेर वीकली स्पेशल शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अजमेर-रांची-अजमेर वीकली फेस्टिवल स्पेशल 26 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 09619 अजमेर-रांची स्पेशल 26 सितम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 के बीच हर शुक्रवार रात 11:05 पर अजमेर से रवाना होगी। यह देर रात 1:25 पर जयपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगले दिन शनिवार तड़के 5:25 पर यह कोटा के सोगरिया और 6:18 पर बारां स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 7:30 रांची पहुंच जाएगी। वहीं, वापसी में रांची से 28 सितम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 के बीच ट्रेन नंबर 09620 सुबह 9:15 पर रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 9:53 पर बारां और 10:55 पर कोटा के सोगरिया स्टेशन आएंगी। इसके बाद दोपहर 3:55 पर जयपुर और शाम 6:35 पर अजमेर पहुंच जाएगी।
 
ये ट्रेन आते और जाते समय किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, छबड़ा गूगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्योहारी, बरगवां, सिंगरौली, ओबरा डैम, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी व लोहरदगा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में जनरल के 4, स्लीपर के 7, थर्ड एसी के 5, सेकंड एसी के 3 और फर्स्ट एसी के 1 कोच हैं। सभी श्रेणी में वर्तमान में कंफर्म टिकट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kota News: यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों के अवसर पर अजमेर-रांची-अजमेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन
 
बीकानेर-साईं नहर शिरडी-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन नम्बर 04715 बीकानेर से 27 सितंबर से 29 नवंबर के बीच हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी। इसके बाद रात 8:00 बजे जयपुर और देर रात 11:53 पर कोटा पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन शाम 7:00 बजे साईं नगर शिरडी पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन नम्बर 04716 साईं नगर शिरडी से 28 सितंबर से 30 नवंबर चलेगी, जिसमें साईं नगर शिरडी से हर रविवार शाम 7:35 पर रवाना होगी। अगले दिन सोमवार शाम 4:30 बजे यह कोटा और देर रात 9:00 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगले दिन मंगलवार सुबह 5:00 बजे यह बीकानेर पहुंच जाएगी।
 
ये ट्रेन आते और जाते समय श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर, शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, ढहर के बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल व मनमाड स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल के 4, स्लीपर के 11, थर्ड एसी के 2 व सेकंड एसी के एक कोच हैं। सभी श्रेणी में वर्तमान में कंफर्म टिकट मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: हाड़ौती में बाढ़ से जर्जर सड़कों का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण, लोगों की समस्याओं को सुना

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed