{"_id":"69569f787bb13f6dea0c3f58","slug":"kotputli-behror-news-sp-devendra-kumar-bishnoi-became-dig-strict-action-plan-from-road-safety-to-crime-control-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotputli-Behror News: SP देवेन्द्र कुमार बिश्नोई बने DIG, सड़क सुरक्षा से अपराध नियंत्रण तक सख्त एक्शन प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotputli-Behror News: SP देवेन्द्र कुमार बिश्नोई बने DIG, सड़क सुरक्षा से अपराध नियंत्रण तक सख्त एक्शन प्लान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Thu, 01 Jan 2026 09:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Kotputli-Behror News: कोटपूतली-बहरोड़ के एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई डीआईजी बने हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, तकनीकी पारदर्शिता और जनभागीदारी पर आधारित सख्त कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले में पुलिस व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद है।
SP देवेन्द्र कुमार बिश्नोई बने DIG
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस देवेन्द्र कुमार बिश्नोई को पदोन्नत करते हुए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। पदोन्नति के पश्चात उन्होंने विधिवत रूप से डीआईजी पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ परिचय बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
Trending Videos
कानून-व्यवस्था और जनसुनवाई को प्राथमिकता
डीआईजी बिश्नोई ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली जनता-केंद्रित और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि आमजन का भरोसा और मजबूत किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क सुरक्षा पर सख्त रुख, जनवरी रहेगा विशेष माह
नए साल की शुरुआत में डीआईजी बिश्नोई ने सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने दोपहिया वाहनों से होने वाली मौतों में कमी लाने को प्राथमिक लक्ष्य बताया। इसी के तहत 1 से 31 जनवरी तक जिले में ‘सड़क सुरक्षा माह’ मनाया जा रहा है। लेन ड्राइव सिस्टम लागू करने और दोपहिया वाहन चालकों व पिलियन राइडर के लिए हेलमेट अनिवार्य करने पर सख्ती की जाएगी।
अपराध नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति
अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए डीआईजी ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और डीएसटी टीमों को और सशक्त करने के निर्देश दिए हैं। चोरी, लूट और जबरन वसूली जैसे मामलों में पुलिस, अभियोजन और न्यायपालिका के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: टोंक में 150 किलो विस्फोटक बरामदगी मामले में NIA और IB की एंट्री, जांच के सभी एंगल खंगाले जा रहे
लंबित मामलों और मालखानों के निस्तारण पर जोर
थानों में लंबे समय से लंबित मालखानों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसका उद्देश्य थानों में व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करना है।
पुलिसिंग में तकनीक और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के नए एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत और मॉनिटरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। पुलिस बल के अनुशासन और दक्षता के लिए पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड तैयार करने की योजना है। वहीं, पुलिस वाहनों को थानों के बजाय हाईवे और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
जनभागीदारी और संयुक्त कार्रवाई पर फोकस
डीआईजी बिश्नोई ने ‘पुलिस मित्र’ और ‘सुरक्षा सखी’ जैसे अभियानों के जरिए युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने में जनसहयोग लेने तथा अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर आरटीओ व खनन विभाग के साथ संयुक्त सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन