{"_id":"62f65995caf26e4d8e4543ff","slug":"mla-shobharani-kushwaha-devar-arrested-in-murder-case-dholpur-rajasthan","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: हत्या के मामले में विधायक शोभारानी के देवर गिरफ्तार, 10 साल से थे फरार, पति पहले से जेल में बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: हत्या के मामले में विधायक शोभारानी के देवर गिरफ्तार, 10 साल से थे फरार, पति पहले से जेल में बंद
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 12 Aug 2022 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
दस साल पहले छात्र नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने विधायक शोभारानी के देवर शिवराम और जीतेंद्र को गिरफ्तार किया है। इस मामले में विधायक का पति बीएल कुशवाह पहले से ही जेल में बंद है। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के धौलपुर जिले से विधायक शोभारानी कुशवाह के देवरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के देवरों पर हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज है। मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी शिवराम और जीतेंद्र 10 साल से फरार चल रहे थे।
विज्ञापन

Trending Videos
सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5- 5 हजार रूपए के इनामी धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के दोनों देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के देवर शिवराम कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट संख्या तीन के समक्ष पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि दिसंबर 2012 में झील का पुरा के रहने वाले छात्र नेता नरेश कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले शार्प शूटर सत्येंद्र जाट और रोबिन जाट के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह के पति बीएल कुशवाह (पूर्व विधायक) उसके भाई शिवराम कुशवाहा और जीतेंद्र कुशवाहा के खिलाफ हत्या की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने पूर्व विधायक बीएल कुशवाह और शार्प शूटर सत्येंद्र जाट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य दोनों आरोपी शिवराम और जीतेंद्र फरार चल रहे थे। दस साल बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
दस साल पहले छात्र नेता नरेश कुशवाहा की हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट ने शार्प शूटर सत्येंद्र जाट और पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दोनों को दिसंबर 2016 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से जेल में ही बंद हैं। वहीं गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किए गए शिवराम कुशवाहा और जीतेंद्र कुशवाहा को भी जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।