Covid-19: डीडवाना उपखंड क्षेत्र में दो माह का मासूम बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव; एम्स जोधपुर में चल रहा इलाज
Corona: डीडवाना-कुचामन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विवाहिता की डिलीवरी नागौर में हुई थी और उसके बाद वह अपने बच्चे को नियमित चेकअप के लिए एम्स जोधपुर लेकर गई थी। वहीं जांच में बच्चा संक्रमित पाया गया।

विस्तार
डीडवाना उपखंड क्षेत्र में भी अब कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। हाल ही में दो माह का एक मासूम बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह बच्चा डीडवाना उपखंड के एक गांव का रहने वाला है और फिलहाल जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा एक विवाहिता का है जिसका पीहर नागौर जिले में है। डिलीवरी के समय वह नागौर में अपने पीहर गई हुई थी, जहां बच्चे का जन्म हुआ। डिलीवरी के दो महीने बाद जब बच्चे को चेकअप के लिए जोधपुर के एम्स अस्पताल ले जाया गया, तो वहां जांच में बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरतते हुए विवाहिता के ससुराल में पूरे परिवार की जांच करवाई। राहत की बात यह रही कि परिवार के अन्य सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केवल दो माह का बच्चा ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पढ़ें: एसएमएस में एक अज्ञात मरीज की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मिला कोविड पॉजिटिव; अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
डीडवाना-कुचामन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विवाहिता की डिलीवरी नागौर में हुई थी और उसके बाद वह अपने बच्चे को नियमित चेकअप के लिए एम्स जोधपुर लेकर गई थी। वहीं जांच में बच्चा संक्रमित पाया गया।
डॉ. चौधरी ने आगे बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और उसका इलाज जोधपुर एम्स में चल रहा है। चिकित्सा विभाग एम्स प्रशासन के संपर्क में है और बच्चे की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विवाहिता के ससुराल में चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच कर ली है और गांव में किसी अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग पूरी निगरानी रखे हुए है।