{"_id":"68f4c9ba80b15590210141d1","slug":"nagaur-crime-jewelry-worth-rs-8-lakhs-stolen-from-community-health-center-recovered-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nagaur Crime: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए आठ लाख के गहने बरामद, पुलिस चोर की तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur Crime: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए आठ लाख के गहने बरामद, पुलिस चोर की तलाश में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 19 Oct 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Nagaur Crime: जसनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए 8 लाख रुपये के सोने के गहने पुलिस ने बरामद किए। वारदात के मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। एसपी मृदुल कछावा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई कर नागौर पुलिस ने सराहनीय काम किया।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नागौर के जसनगर थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज चोरी की वारदात में नागौर पुलिस ने महज कुछ दिनों में बड़ा खुलासा करते हुए करीब 8 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। हालांकि चोरी का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

Trending Videos
स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी वारदात
जानकारी के मुताबिक, घटना 10 अक्तूबर 2025 की है। जसवंताबाद निवासी अमराराम (68) ने जसनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी कंवरी देवी (45) और दौहित्र अभिषेक काकड़ावा मोटरसाइकिल से झिटिया से लांबिया जा रहे थे। रास्ते में भंवाल माताजी मंदिर के पास मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ने से दोनों गिर पड़े। कंवरी देवी के सिर में गंभीर चोट आने के बाद उन्हें जसनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के दौरान कंवरी देवी ने 70 ग्राम सोने का बोर सेट, कॉलर और टुसी पहन रखी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें रेफर किया गया, लेकिन रेफर होने से पहले ही उनके कीमती गहने चोरी हो गए। बाद में टुसी तो मिल गई, पर बोर सेट और कॉलर गायब थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल
एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा (आईपीएस) के सख्त निर्देशों पर यह मामला प्राथमिकता से लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और मेड़ता सिटी वृत्ताधिकारी रामकरण सिंह मलिंडा की निगरानी में, थानाधिकारी छीतरमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। गहन पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद टीम को सफलता मिली। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से ही चोरी गया माल बरामद कर लिया, जिसमें सोने जैसी धातु का बोर (रखड़ी), कॉलर और लॉकेट शामिल थे। पीड़िता कंवरी देवी ने गहनों की पहचान कर उन्हें अपना बताया। बरामद आभूषणों की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।
मामला दर्ज, चोर अब भी फरार
मामला प्रकरण संख्या 12/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया है। पुलिस ने चोरी का सारा माल तो बरामद कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है। थानाधिकारी छीतरमल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं और चोर की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: दीपावली पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक ही चल सकेंगे पटाखे, तेज आवाज वाले पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध