Rajasthan Crime: चार बहनों पर चढ़ाया ट्रैक्टर... फिर कुल्हाड़ी से किया हमला, पिता-पुत्र गिरफ्तार; पसरा तनाव
Nagaur Crime: नागौर जिले में पुराने जमीन विवाद को लेकर चार बहनों पर ट्रैक्टर और कुल्हाड़ी से हमला हुआ। चारों घायल हो गईं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया।

विस्तार
नागौर जिले के डेगाना उपखंड के मीठड़िया गांव में छोटी दीपावली की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक पुराने जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही दो लोगों ने विवादित भूमि पर निर्माण हटाने पहुंची चार बहनों पर ट्रैक्टर चढ़ाने और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है।

विवादित जमीन पर हुआ संघर्ष
जानकारी के अनुसार, मीठड़िया गांव में भंवरलाल बेन्दा और उनके बेटे गजेंद्र बेन्दा ने विवादित जमीन पर रातों-रात पक्का निर्माण करवा दिया था। सुबह जब चार बहनें सुमन, मस्तु, किरण और मोनिका इस निर्माण को हटाने पहुंचीं, तो दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर भंवरलाल और गजेंद्र ने कथित तौर पर ट्रैक्टर से युवतियों पर हमला किया और कुल्हाड़ी से वार किए।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पहले वीडियो में आरोपी पिता-पुत्र ट्रैक्टर चलाते और धारदार हथियार लहराते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में चारों बहनें विवादित निर्माण को हटाने की कोशिश करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इन वीडियोज ने क्षेत्र में आक्रोश और बहस दोनों को जन्म दिया है।
एक युवती की हालत गंभीर
घायल चारों बहनों को तुरंत डेगाना के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तीन बहनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि एक गंभीर घायल युवती को अजमेर रेफर किया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि यह हमला लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद के कारण हुआ।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: जोधपुर में एक और पीड़ित की मौत, मृतकों का आंकड़ा हुआ 24; मंत्री जोगाराम पहुंचे अस्पताल
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ा
डेगाना थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला ने बताया कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर भंवरलाल बेन्दा पुत्र कुम्भाराम और गजेंद्र बेन्दा पुत्र भंवरलाल, दोनों जाति जाट, निवासी मीठड़िया, को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त किया गया है और वृताधिकारी डेगाना द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।
गांव में तनाव, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
घटना के बाद से मीठड़िया गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने स्थिति को सामान्य रखने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें- Rajsthan Crime:सवाई माधोपुर में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत; पांच घायल
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.