Nagore: भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे पर सहकारी समिति में गबन का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Nagore: ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अधिकांश ऋणधारक अपनी ऋण राशि चुका चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने सहकारी समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

विस्तार
नागौर जिले के धुंधवालों की ढाणी गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में गबन और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समिति का व्यवस्थापक राजनीतिक दबाव में मनमानी करते हुए ऋण खाताधारकों की जमा राशि का दुरुपयोग कर रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, व्यवस्थापक ने दो बार अंगूठे लगवाकर उनके खातों से अवैध रूप से रुपये निकाले हैं। साथ ही, खातों में जमा राशि भी बिना अनुमति के उठाई जा रही है।
ग्रामीणों ने समिति में तैनात अचयनित सहायक व्यवस्थापक के जरिए ऋण वसूली का भी विरोध किया। उनका कहना है कि उक्त सहायक व्यवस्थापक का चयन नियमानुसार नहीं हुआ है और उसके माध्यम से गबन को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि अचयनित सहायक व्यवस्थापक की आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए और कार्य केवल नियमित व्यवस्थापक से ही करवाया जाए।
पढ़ें; तनाव के बीच जोधपुर सीमा पर सुरक्षा का जायजा, बीएसएफ और पुलिस का साझा अभियान शुरू
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अधिकांश ऋणधारक अपनी ऋण राशि चुका चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने सहकारी समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण में भाजपा के एक पूर्व विधायक के भतीजे का नाम भी सामने आया है, जो व्यवस्थापक पद का दुरुपयोग कर गबन में संलिप्त बताया जा रहा है। मामले के बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।