{"_id":"62f78fc27457f25428632580","slug":"operation-sarahad-three-young-man-spying-for-isi-pakistan-rajasthan-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: ISI के लिए जासूसी कर रहे थे तीन युवक, दिल्ली से पाक विस्थापित भी पकड़ाया, पाकिस्तान भेजीं गईं सिम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: ISI के लिए जासूसी कर रहे थे तीन युवक, दिल्ली से पाक विस्थापित भी पकड़ाया, पाकिस्तान भेजीं गईं सिम
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 13 Aug 2022 05:20 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली से पकड़ा गया व्यक्ति पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आया था। वह लगातार आईएसआई के संपर्क में था और भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। उससे पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
राजस्थान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन जिलों से पकड़े गए नौ लोगों में से तीन की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच एजेंसियों के अनुसार यह तीनों आरोपी आईएसआई से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यहां से सिम खरीदकर भी पाकिस्तान भेजीं थीं। आरोपियों से पूछताछ में साउथ दिल्ली में रहने वाले एक शख्स की जानकारी भी सामने आई है। वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भारतीय सेना की खूफिया जानकारी भेज रहा था।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ऑपरेशन सरहद अभियान के तहत राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप जोधपुर, जैसलमेर और पाली जिले से नौ लोगों को हिरासत में लिया था। जांच एजेंसियां पकड़े गए सभी आरोपियों पूछताछ कर रहीं थीं। अब तक की जांच में तीन आरोपियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। आरोपी आईएसआई के दहशतगर्दों के संपर्क में थे और लगातार भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में साउथ दिल्ली में रह रहे एक व्यक्ति के बारे में भी जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसी के अधिकारी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं। पकड़ा गया व्यक्ति पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आया था। वह लगातार आईएसआई के संपर्क में था और यहां से भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
आम नागरिक हैं सभी आरोपी
जानकारी के अनुसार प्रदेश के तीनों जिले से पकड़े गए सभी संदिग्ध आम नागरिक हैं। कोई दूध डेयरी चलाता है तो कई सब्जी बेचने जैसे अन्य काम करता है, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के कारण इंटेलिजेंस ने उन्हें सर्विलांस पर रखा था। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था।