राजस्थान के बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में बीती रात एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है। कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर पलायथा के पास एक अनियंत्रित स्लीपर बस ने डिवाइडर पर सो रहे किसानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, तीन किसान कोटा मंडी में अपनी धान की फसल बेचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस अपने गांव लौट रहे थे। सफर के दौरान पलायथा के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली में तकनीकी खराबी आ गई। रात अधिक होने के कारण किसानों ने ट्रॉली ठीक होने तक सड़क के बीच बने डिवाइडर पर ही सोने का फैसला किया।
देर रात कोटा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने पहले सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर सो रहे किसानों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो किसानों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'दफ्तर में RDX बम रखे हैं, धमाकों से पहले खाली करें', बाड़मेर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद मानवता दिखाने के बजाय बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अंता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।