कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। हादसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। अचानक हुई इस घटना से हाईवे पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा कोटपूतली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित होटल हाइवे प्रिंस के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार दिल्ली की ओर से जयपुर की तरफ जा रही थी। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में कार से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।
कार में आग लगते ही हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। एक तरफ का मार्ग पूरी तरह जाम हो गया, जिससे यात्रियों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोटपूतली पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभालने में जुट गई।
यह भी पढ़ें- Baran News: अंता के पास भीषण सड़क हादसा; डिवाइडर पर सो रहे दो किसानों को बस ने कुचला, दोनों की मौत
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोकी और बाद में वैकल्पिक मार्ग से ट्रैफिक को धीरे-धीरे सुचारु कराया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति और वाहन का नियंत्रण बिगड़ना माना जा रहा है। चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।