सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajasthan News: Indian Air Force's exercise from February 17, air power and missiles will also be demonstrated

Rajasthan News: भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास 17 फरवरी से, हवाई ताकत के साथ मिसाइलों का होगा प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: प्रिया वर्मा Updated Mon, 05 Feb 2024 01:49 PM IST
सार

Jaisalmer: भारतीय वायुसेना जिले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है। 17 फरवरी को आयोजित होने वाले इस ढाई घंटे के युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना अपनी हवाई ताकत के साथ ही मिसाइलों का भी प्रदर्शन करेगी।

विज्ञापन
Rajasthan News: Indian Air Force's exercise from February 17, air power and missiles will also be demonstrated
वायुसेना का युद्धाभ्यास 17 से - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 साल में एक बार आयोजित होने वाले इस युद्धाभ्यास में 100 से ज्यादा हवाई जहाजों के साथ ही मिसाइलों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शित की जाने वाली दो महत्वपूर्ण मिसाइलों में एक R-73 भी है, जिसे वायुसेना अधिकारी अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराने में उपयोग किया था।

Trending Videos


वाइस चीफ एयर मार्शल ने बताया कि भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस से माइका और आर-73 मिसाइलों की फायरिंग की जाएगी और उनकी मारक क्षमता की जांच की जाएगी। युद्धाभ्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के तेजस, सुखोई, मिराज, जगुआर जैसे फाइटर जेट भाग लेंगे। इसके साथ ही राफेल, प्रचंड, ध्रुव और रुद्र हमलावर हेलिकॉप्टर भी इसमें शामिल होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि हर तीन साल में होने वाले इस युद्धाभ्यास में 77 फाइटर जेट, 41 हेलिकॉप्टर, 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, तीन तरह के सरफेस-टू-एयर मिसाइलें, 12 यूएवी, हवा से जमीन पर मार करने वाली प्रेसिशन और नॉन प्रेशिसन मिसाइलें, हवा से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलों का भी प्रदर्शन होगा।

कौन हैं अभिनंदन वर्धमान

वीर चक्र से सम्मानित भारतीय वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी वायुसेना के विमान से उलझने के बाद लापता हो गए थे। उन्हें हाई शॉट एंगेजमेंट में एक पीएएफ F-16 को नीचे गिराने वाले किल शॉट का श्रेय दिया जाता है। अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा 1 मार्च, 2019 को भारत-पाकिस्तान सीमा स्थिति वाघा सीमा पर छोड़ दिया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed