सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Rajasthan News: Fire breaks out after container overturns on Delhi-Mumbai Expressway, driver dies

Rajasthan News: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर पलटने के बाद लगी आग, चालक की जलकर मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 21 Nov 2025 03:14 PM IST
सार

हादसा खंभे से टकराने की वजह से हुआ। टक्कर के बाद चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर पलट गया। पलटते ही कंटेनर में आग लग गई।
 

विज्ञापन
Rajasthan News: Fire breaks out after container overturns on Delhi-Mumbai Expressway, driver dies
हादसे के बाद कंटेनर की आग बुझाते फायरकर्मी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डूंगरपुर इंटर एक्सचेंज के पास दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर एलईडी पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। पलटते ही कंटेनर में आग भड़क उठी, जिससे चालक अंदर ही जिंदा जल गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। कंटेनर उन्नाव से मुंबई की ओर जा रहा था। हादसे के बाद मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos


हादसे के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर पलटने के बाद लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। ये मार्ग सबसे ज्यादा व्यस्त मार्ग होने के चलते यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालक अपने वाहनों को अनहोनी की आशंका के चलते दूर ही रोक लिया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामविलास मीणा ए. एस.पी. दिनेश अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। करीब एक डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग से चालक जलकर मौत हो चुकी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन




ए. एस.पी. दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे वाहन सीधे एलईडी पोल से जा टकराया और अनियंत्रित हो कर पलट गया। कंटेनर के पलटते ही उसमें आग लग गई। भीषण आग की लपटों में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश (निवासी झांसी) के रूप में हुई है, जो कंटेनर चला रहा था। हादसे में और किसी को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर गिरे एलईडी पोल को हटाने का काम किया गया तथा पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुचारु किया। कंटेनर को किनारे कर हाईवे को पूरी तरह साफ करवाया गया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed