{"_id":"69330f861d7ca0b5b90e57c1","slug":"rajasthan-news-nursing-student-murdered-in-khairthal-tijara-father-alleges-kidnapping-and-assault-by-accuse-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan : खैरथल-तिजारा में नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan : खैरथल-तिजारा में नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/ अलवर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:30 PM IST
सार
नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने मुंडावर पहुंची युवती का किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म और गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
विज्ञापन
हादसे के बाद रास्ता जाम कर पुलिस से बात करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर में एक युवक ने 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने किडनैप के बाद दुष्कर्म करने और उसके बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना मुंडावर थाने के सामने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मुंडावर थाने पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया।
लड़की के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने के लिए मुंडावर आई थीं। मेरी छोटी बेटी जैसे ही नाश्ता लेने गई आरोपी मेरी बड़ी बेटी को किडनैप कर कमरे पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म कर गला काटकर हत्या कर दी। थाने के सामने घटना हुई है लेकिन पुलिस उसे नहीं बचा पाई।
ये भी पढ़ें: Indresh Wedding: जयपुर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- हम देशद्रोही नहीं; जहां बुलाएंगे, गीता पाठ करेंगे
आरोपी युवक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दूंगड़ा गांव का रहने वाला उपेंद्र कुमार (21) है। उपेंद्र मुंडावर में शेयर मार्केट का काम करता था और किराए के कमरे में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही मुंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मुंडावर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।
घटना के कुछ देर बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, जिसके बाद जाम हटाया गया। मुंडावर थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने कहा कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।