सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand: Kabra-Kotdi Gram Panchayats to get permanent water solution MOU signed between Hindustan Zinc-PHED

Rajsamand: दो पंचायतों को मिलेगा स्थायी जल समाधान, हिंदुस्तान जिंक-PHED के बीच 4.67 करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Fri, 01 Aug 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajsamand News: विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इसे जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल इन पंचायतों को स्थायी रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार भी लाएगी।

Rajsamand: Kabra-Kotdi Gram Panchayats to get permanent water solution MOU signed between Hindustan Zinc-PHED
काबरा और कोटड़ी ग्राम पंचायतों में जल आपूर्ति व्यवस्था के लिए 4.67 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद जिले की काबरा और कोटड़ी ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शुक्रवार को यहां हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) और राजस्थान सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के बीच 4.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम विधायक दीप्ति माहेश्वरी की उपस्थिति में उनके कार्यालय एवं जनसुनवाई केंद्र पर आयोजित हुआ।

loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें- Sirohi News: माउंट आबू में सेल्फी बना जानलेवा शौक; 400 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटक, मौके पर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन

 
ग्रामीण जलापूर्ति को मिलेगी मजबूती
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इसे जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल इन पंचायतों को स्थायी रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार भी लाएगी। उन्होंने जनहित में ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों को विकास की दिशा में अग्रसर कदम करार देते हुए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और पीएचईडी विभाग का आभार प्रकट किया।
 
सीएसआर के तहत हुआ वित्तीय सहयोग
एमओयू के अंतर्गत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक (प्रथम पक्ष) और पीएचईडी की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता, क्षेत्र-उदयपुर (द्वितीय पक्ष) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि यह संपूर्ण पहल कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर करना है।

यह भी पढ़ें- Crime: रील के बहाने सुनसान जगह ले जाकर लाखों रुपये लूट लेते; इंस्टाग्राम-वाट्सएप पर फंसाते थे, ऐसे पकड़ में आए
 
इस समझौते के तहत निर्धारित राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति से जुड़ी आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। इसमें पाइपलाइन, जलाशय, फिल्ट्रेशन यूनिट्स जैसे तकनीकी विकास शामिल हैं, जो आने वाले समय में इन क्षेत्रों को जल संकट से स्थायी राहत दिलाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed