सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News ›   Arunachal's Home Minister Mama Natung was on Nathdwara tour

Rajsamand: ‘मेवाड़वासियों से विनती करुंगा कि वे अरुणाचल आएं’...नाथद्वारा दौरे पर बोले अरुणाचल के गृहमंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 20 Feb 2025 02:20 PM IST
सार

Rajsamand: अरुणाचल प्रदेश के गृह व पीएचडी मंत्री मामा नातुंग ने बुधवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के भीष्मक नगर की राजकुमारी रुक्मणिजी से श्रीकृष्ण का विवाह हुआ था, इसलिए मेवाड़वासियों से विनती करुंगा कि वे अरुणाचल प्रदेश आएं।
 

विज्ञापन
Arunachal's Home Minister Mama Natung was on Nathdwara tour
नाथद्वारा पहुंचने पर गृह मंत्री नातुंग का स्वागत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नातुंग ने नाथद्वारा पहुंचकर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए और सभी मेवाड़वासियों को अरुणाचल प्रदेश आने का न्योता दिया। उन्होंने विशेष रूप से भीष्मक नगर, जो राजकुमारी रुक्मिणी जी का जन्मस्थान है, का उल्लेख करते हुए कहा कि कृष्ण नगरी नाथद्वारा, मेवाड़ और द्वारिका के वासियों को एक बार अवश्य रुक्मिणी जी के घर आना चाहिए।

Trending Videos

मंत्री मामा नातुंग अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन में भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने 'जल विजन 2047' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल भारत को 2047 तक जल-सुरक्षित और विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

विज्ञापन
विज्ञापन


इस योजना का उद्देश्य सभी नागरिकों को सुरक्षित और पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। सम्मेलन में जल प्रशासन को सशक्त बनाने, जल भंडारण अवसंरचना और आपूर्ति को बढ़ाने, सिंचाई और अन्य आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने तथा एकीकृत नदी और तटीय प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।

नाथद्वारा पहुंचने पर गृह मंत्री नातुंग का स्वागत सीआई मोहनसिंह, शिला चौधरी, तहसीलदार भानुप्रताप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। मंदिर परंपरा के अनुसार, सुधाकर शास्त्री ने उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीजी का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए और इसके बाद विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'विश्वस्वरूपम' का अवलोकन करने के बाद एकलिंगजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed