{"_id":"68907ff1d76661cf50065cc3","slug":"eskyoo-ke-baad-kuen-se-baahar-nikaala-leopard-fell-into-the-well-while-hunting-a-cow-it-was-taken-out-of-the-well-after-two-and-a-half-hours-of-rescue-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3246047-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: गाय का शिकार करने आया लेपर्ड गिरा कुएं में, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने निकाला बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: गाय का शिकार करने आया लेपर्ड गिरा कुएं में, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने निकाला बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Mon, 04 Aug 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajsamand News: राजसमंद के बिनोल गांव के पास गाय के शिकार के चक्कर में लेपर्ड कुएं में गिर गया, जिसे ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने कुएं से बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर...।

गाय के शिकार के चक्कर में लेपर्ड कुएं में गिरा
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद जिले के बिनोल गांव के पास सोमवार दोपहर एक रोमांचक और चिंताजनक घटना सामने आई, जब एक नर लेपर्ड गाय का शिकार करने की कोशिश में कुएं में जा गिरा। करीब ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया।

Trending Videos
यह वाकया रघुनाथपुरा गांव के किसान कजोड़ सिंह राजपूत के खेत में स्थित कुएं के पास का है। दोपहर लगभग तीन बजे, जब कजोड़ सिंह खेत में काम कर रहे थे, तभी पास से अचानक जोर की आवाज आई। पहले उन्हें लगा कि उनकी गाय कुएं में गिर गई है, लेकिन जब उन्होंने जाकर देखा तो वहां एक तेंदुआ पानी में तैरता हुआ नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Chittorgarh: भोपाल में निंबाहेड़ा के युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका में घर के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी वन विभाग की टीम
घटना की सूचना बिनोल नाके पर तैनात वनरक्षक सुरेश चंद्र खटीक को दी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुई, जिसमें गस्ती दल रेंजर सत्यानंद गरासिया, ट्रेंक्यूलाइजर शूटर सुरेंद्र सिंह, वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत, घनश्याम पुरबिया, वनरक्षक अटल सिंह, गिरधारीलाल सेनी और तेजपाल शामिल थे।
टीम ने मौके पर पहुंचकर कुएं की स्थिति का जायजा लिया। कुएं में पानी भरा हुआ था और उसमें तेंदुआ लगातार तैरता रहा। रेस्क्यू दल ने जाल और रस्सियों की मदद से कुएं में फंसे तेंदुए को बाहर निकालने की योजना बनाई। इस दुर्लभ और जोखिम भरे अभियान में लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
जांच के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा
कुएं से बाहर निकालने के बाद, लेपर्ड को पिंजरे में शिफ्ट करने से पहले ट्रेंक्यूलाइजर गन से बेहोश करना पड़ा, ताकि कोई अनहोनी न हो। बाद में लेपर्ड को राजसमंद पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नर तेंदुए की उम्र करीब चार से पांच साल के बीच है। स्वास्थ्य जांच पूरी होने के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jalore News: लग्जरी कार से अवैध शराब की 30 पेटियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार; कीमत करीब 36.80 लाख रुपये
स्थानीय लोग हुए रोमांचित
इस पूरी घटना को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वन विभाग की तत्परता और कुशलता की सराहना की, जिससे एक खतरनाक स्थिति को बिना किसी जान-माल की हानि के नियंत्रण में लिया गया।