{"_id":"687e4440b6aadb8dee05b7ed","slug":"ips-dr-mamta-gupta-took-charge-as-rajsamand-superintendent-of-police-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3192235-2025-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: डॉ. ममता गुप्ता ने संभाली नए SP की कमान, महिला अपराध और साइबर क्राइम पर सख्ती की बात कही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: डॉ. ममता गुप्ता ने संभाली नए SP की कमान, महिला अपराध और साइबर क्राइम पर सख्ती की बात कही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Mon, 21 Jul 2025 10:10 PM IST
सार
Rajsamand News: राजसमंद में सोमवार को आईपीएस डॉ. ममता गुप्ता ने नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर डीवाईएसपी विवेक सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
आईपीएस डॉ. ममता गुप्ता ने राजसमंद पुलिस अधीक्षक की कमान संभाली
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएस डॉ. ममता गुप्ता ने सोमवार को राजसमंद जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर डीवाईएसपी विवेक सिंह सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने डॉ. गुप्ता का स्वागत किया।
Trending Videos
गुलदस्ता भेंट कर स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ सम्मान
डॉ. ममता गुप्ता दोपहर करीब चार बजकर 40 मिनट पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं। वहां डीवाईएसपी विवेक सिंह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह कार्यालय की दूसरी मंजिल स्थित एसपी कक्ष में पहुंचीं और चार बजकर 50 मिनट पर उन्होंने विधिवत रूप से एसपी का पदभार संभाल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Ajmer News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खरगे का मनाया जन्मदिन, BJP के भ्रष्टाचार को उजागर करने का लिया संकल्प
मीडिया से पहली बातचीत में जताई प्राथमिकताएं
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. ममता गुप्ता मीडिया से मुखातिब हुईं और उन्होंने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राजसमंद एक संवेदनशील जिला है और यहां की शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला अपराधों में कमी लाना और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना प्रमुख एजेंडा रहेगा।
संगठित अपराध और साइबर क्राइम पर रहेगा विशेष फोकस
डॉ. गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में बढ़ते संगठित अपराधों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साइबर क्राइम और बजरी माफिया जैसी समस्याओं को भी गंभीरता से लिया जाएगा और इन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बल को सक्रिय और संवेदनशील बनाकर काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 मोटरसाइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार; एक नाबालिग भी शामिल
जन समस्याओं के त्वरित समाधान की बात कही
नवागत एसपी ने कहा कि वे राजसमंद के आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनेंगी और संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि आमजन और पुलिस के बीच विश्वास का सेतु मजबूत करना उनका उद्देश्य है।