{"_id":"687bbc9cd81e9c49a2028e31","slug":"police-arrested-3-accused-in-the-case-of-vandalism-and-assault-on-employees-at-a-petrol-pump-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3186404-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sun, 20 Jul 2025 08:58 AM IST
सार
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों राजकुमार माली, दिनेश गुर्जर और ललित सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी कन्हैयालाल तेली फरार है। प्रारंभिक जांच में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ने की बात सामने आई है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजसमंद में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में कांकरोली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। कांकरोली थाना इंचार्ज हंसाराम के अनुसार 18 जुलाई रात्रि को भावा स्थित मंगलम फिलिंग स्टेशन पर रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मचारी दुदा राम गुर्जर (31) पुत्र हीरा लाल गुर्जर निवासी मादड़ी चौराहा ने कांकरोली पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की।
रिपोर्ट के अनुसार दुदाराम ने बताया कि 17 जुलाई की रात्रि को सुरक्षा की दृष्टि से रोज की तरह रात्रि 11 बजे पेट्रोल पंप बंद कर दिया जाता है। पेट्रोल पंप बंद करने के बाद उनके साथी कर्मचारी राजू गुर्जर और दिनेश पूर्बिया पेट्रोल पंप के ऑफिस में सो गए। इस दौरान रात्रि 11.30 बजे सफेद कलर की कार में तीन जने आए। ऑफिस के गेट को जोर-जोर से बजाने लगे। जब हम तीनों जने उठे तो बदमाशों ने चौकीदार नाथूलाल को पकड़ रखा था। कार में पेट्रोल भरने के लिए बोला। इसका बाद पेट्रोल भर दिया और बदमाशों ने यूपीआई से पेमेंट कर दिया।
ये भी पढ़ें- जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले- जाति के आधार पर प्रदेश की मांग अनुचित, विकास पर हो चर्चा
बाद में वापस वही कार सवार रात्रि करीब 2.30 बजे आए जिनके हाथों में लाठिया थीं। जिन्होंने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करते हुए सभी से लट्ठ से मारपीट की। बाद में कर्मचारियों के चिल्लाने पर सभी कार सवार कार से फरार हो गए। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने राजकुमार माली (28) पुत्र दुर्गा लाल निवासी माण्यक्यनगर मालीखेड़ा, भीलवाड़ा, दिनेश गुर्जर (26) पुत्र बद्री लाल गुर्जर निवासी नीम का चौक, कारोई व ललित सिंह (27) पुत्र चावण्ड सिंह निवासी कारोई को डिटेन कर पूछताछ की तो सभी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल भरवाते समय कर्मचारियों से कहासुनी हो गई जिसके बाद तीनों जने वापस कन्हैयालाल तेली के साथ वेन्यू कार से आए व मारपीट की। इस मामले पुलिस ने कन्हैयालाल की तलाश कर रही है।
Trending Videos
रिपोर्ट के अनुसार दुदाराम ने बताया कि 17 जुलाई की रात्रि को सुरक्षा की दृष्टि से रोज की तरह रात्रि 11 बजे पेट्रोल पंप बंद कर दिया जाता है। पेट्रोल पंप बंद करने के बाद उनके साथी कर्मचारी राजू गुर्जर और दिनेश पूर्बिया पेट्रोल पंप के ऑफिस में सो गए। इस दौरान रात्रि 11.30 बजे सफेद कलर की कार में तीन जने आए। ऑफिस के गेट को जोर-जोर से बजाने लगे। जब हम तीनों जने उठे तो बदमाशों ने चौकीदार नाथूलाल को पकड़ रखा था। कार में पेट्रोल भरने के लिए बोला। इसका बाद पेट्रोल भर दिया और बदमाशों ने यूपीआई से पेमेंट कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले- जाति के आधार पर प्रदेश की मांग अनुचित, विकास पर हो चर्चा
बाद में वापस वही कार सवार रात्रि करीब 2.30 बजे आए जिनके हाथों में लाठिया थीं। जिन्होंने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करते हुए सभी से लट्ठ से मारपीट की। बाद में कर्मचारियों के चिल्लाने पर सभी कार सवार कार से फरार हो गए। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने राजकुमार माली (28) पुत्र दुर्गा लाल निवासी माण्यक्यनगर मालीखेड़ा, भीलवाड़ा, दिनेश गुर्जर (26) पुत्र बद्री लाल गुर्जर निवासी नीम का चौक, कारोई व ललित सिंह (27) पुत्र चावण्ड सिंह निवासी कारोई को डिटेन कर पूछताछ की तो सभी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल भरवाते समय कर्मचारियों से कहासुनी हो गई जिसके बाद तीनों जने वापस कन्हैयालाल तेली के साथ वेन्यू कार से आए व मारपीट की। इस मामले पुलिस ने कन्हैयालाल की तलाश कर रही है।