{"_id":"6857cb75887c182aa30a0313","slug":"state-government-is-committed-towards-the-welfare-of-workers-chairman-tak-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3087848-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: अध्यक्ष टाक बोले- सरकार कामगारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध, प्रशिक्षण के लिए 40 का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: अध्यक्ष टाक बोले- सरकार कामगारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध, प्रशिक्षण के लिए 40 का चयन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sun, 22 Jun 2025 04:36 PM IST
सार
अध्यक्ष टाक ने बताया कि इसी प्रकार के जागरूकता शिविर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे। बजट वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 2000 मिट्टी गूंथने की मशीनें और 2000 विद्युत चालित चाक वितरित किए जाएंगे।
विज्ञापन
श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक रहे दौरे पर
विज्ञापन
विस्तार
राज्य सरकार के श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक के राजसमंद दौरे के दौरान प्रजापत धर्मशाला, कांकरोली में माटी कला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों राजसमंद, नाथद्वारा, कुम्भलगढ़ और भीम से बड़ी संख्या में माटी कला से जुड़े कामगारों ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10-10 माटी कला कामगारों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। चयनित 40 कामगारों को आगामी दिनों में 20-20 के दो समूहों में दस-दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों में शामिल किया जाएगा।
Trending Videos
प्रशिक्षण में बर्तन निर्माण के साथ-साथ खिलौने, कलाकृतियां, टेराकोटा मुखौटे व मूर्ति निर्माण की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, माटी कला कामगारों को उनकी आजीविका संवर्धन के लिए एक-एक मिट्टी गूंथने की मशीन एवं विद्युत चालित चाक निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां श्रीयादे के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करने से हुई। कामगारों का चयन माटी कला बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुल राज और शिविर संचालक मुकेश कुमार द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्ष टाक ने बताया कि इसी प्रकार के जागरूकता शिविर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे। बजट वर्ष 2025-26 के अंतर्गत राज्यभर में 2000 मिट्टी गूंथने की मशीनें एवं 2000 विद्युत चालित चाक वितरित किए जाएंगे, जिससे माटी कला उद्योग को नई गति और पहचान मिलेगी।
प्रभु श्रीनाथजी के किए दर्शन
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंगला दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास स्वरूपम परिसर का भ्रमण किया और कई स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की।


