रणथंभौर में गांधी-वाड्रा परिवार का प्रवास: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, रेहान-अवीवा की सगाई रस्म मनाए जाने की चर्चा
Gandhi-Vadra Family Ranthambore Visit: रणथंभौर के होटल शेरबाग में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार निजी प्रवास पर है। एसपीजी सहित प्रशासन की कड़ी सुरक्षा है। नए साल का जश्न मनाने और रेहान-अवीवा की सगाई की रस्में निभाए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं, हालांकि कार्यक्रमों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
विस्तार
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर के होटल शेरबाग में देश की चर्चित राजनीतिक हस्तियां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार ठहरा हुआ है। प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान की सगाई को लेकर इन दिनों गांधी–वाड्रा परिवार राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। इसी बीच परिवार के रणथंभौर प्रवास को लेकर इलाके में खासा ध्यान देखा जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा में होटल परिसर सील जैसा माहौल
गांधी–वाड्रा परिवार के ठहराव को देखते हुए होटल शेरबाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपीजी की सुरक्षा के साथ सवाई माधोपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के जवान होटल के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। होटल तक पहुंचने वाले मार्ग पर भी आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। प्रशासन गांधी–वाड्रा परिवार की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है।
अभी दो दिन और ठहरने की संभावना
सूत्रों के अनुसार गांधी–वाड्रा परिवार आगामी दो दिनों तक रणथंभौर में ठहरा रह सकता है। मंगलवार 31 दिसंबर की रात नया साल भी परिवार होटल शेरबाग में ही मनाएगा। दिनभर परिवार होटल परिसर में ही रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था लगातार सख्त बनी रही।
यह भी पढ़ें- प्रियंका राजस्थान पहुंचीं: रेहान के साथ सवाई माधोपुर आया गांधी-वाड्रा परिवार, अवीवा के भी साथ होने की अटकलें
निजी समारोह को लेकर चर्चाएं
बताया जा रहा है कि होटल शेरबाग के मालिक जैसल सिंह के जुड़वा पुत्र और पुत्री का जन्मदिन भी 31 दिसंबर को है। रात में जन्मदिन समारोह आयोजित होने की जानकारी सामने आ रही है। इसी के साथ बेहद अनौपचारिक रूप से रेहान और अवीवा बैग की रिंग सेरेमनी से जुड़ी कोई औपचारिक रस्म निभाए जाने की भी चर्चाएं हैं, हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
प्रशासन और परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
गांधी परिवार के किसी भी सदस्य अथवा जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने कार्यक्रमों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। प्रशासन का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह निजी है। होटल शेरबाग के मालिक जैसल सिंह का गांधी–वाड्रा परिवार से पारिवारिक संबंध बताया जा रहा है और उनके आग्रह पर ही परिवार रणथंभौर आया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.