{"_id":"68bf9269edb6dffd820609ba","slug":"a-girl-student-who-went-to-take-the-exam-in-college-was-brutally-raped-by-two-employees-one-after-the-other-sikar-news-c-1-1-noi1438-3384014-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikar News: परीक्षा देने गई छात्रा से हैवानियत, कॉलेज में मौजूद दो कर्मचारियों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: परीक्षा देने गई छात्रा से हैवानियत, कॉलेज में मौजूद दो कर्मचारियों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: सीकर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:13 AM IST
सार
जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में नाबालिग छात्रा के साथ दो लोगों द्वारा अलग-अलग समय पर दुष्कर्म का मामला सामने आया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
डमी फोटो।
विज्ञापन
विस्तार
जिले में एक नाबालिग के साथ दो लोगों के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जाती थी। जहां कॉलेज के ही दो कर्मचारियों ने उसके साथ अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया। अब पीड़िता के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
Trending Videos
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उनकी बेटी जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जाती थी, जहां कॉलेज के ही दो कर्मचारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पहले आरोपी ने 28 अगस्त और दूसरे ने 6 सितंबर को उसके साथ गलत काम किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: नहीं रुक रही लापरवाही, नदी के बहाव में जीप समेत फंसे युवक, सिविल डिफेंस ने सुरक्षित बाहर निकाला
दोनों आरोपी पीड़िता को अलग-अलग जगह लेकर गए। घटना के बाद पीड़िता सहम गई और उदास रहने लगी। जब परिवार के लोगों ने उससे पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बोला लेकिन बाद में परिवार को उसने पूरी सच्चाई बता दी।
इसके बाद नाबालिग लड़की के पिता पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। अब पुलिस ने मामले में पीड़िता का मेडिकल करवाया है। जल्द ही उसके कोर्ट में बयान होंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि जिन दोनों कर्मचारियों के द्वारा यह घटना की गई है, वे दोनों ही कॉलेज के नहीं है। उन्हें तो यूनिवर्सिटी द्वारा यहां पर बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए लगाया गया है।