Sikar News: दो घंटे में पांच लूट, एक ही पैटर्न… सीकर की सड़कों पर बेखौफ बदमाशों का तांडव
सीकर शहर में शनिवार देर रात अपराधियों ने एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी। महज दो घंटे के भीतर दो किलोमीटर के दायरे में पांच अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल और नकदी लूट की घटनाएं हुईं।
विस्तार
राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए लूट की वारदातों की झड़ी लगा दी। महज करीब दो घंटे के भीतर शहर के अलग-अलग इलाकों में एक ही पैटर्न पर पांच लूट की घटनाएं सामने आईं। सभी वारदातें लगभग दो किलोमीटर के दायरे में हुईं, जहां बदमाश मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। लगातार हुई इन घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, लूट की इन वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश स्कूटी और बाइक से आए थे। उन्होंने पुलिस लाइन और जयपुर रोड क्षेत्र सहित पांच अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया। हर जगह एक जैसा तरीका अपनाया गया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि सभी वारदातें एक ही गिरोह द्वारा की गई हैं।
इसी दौरान जब बदमाश सीकर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक और वारदात को अंजाम देने पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक का पीछा किया। आरोप है कि बदमाशों ने युवक का गला दबाया और उससे मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद वे स्कूटी पर बैठकर वहां से निकल गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू की गई। देर रात उद्योग नगर थाना अधिकारी राजेश कुमार बुडानिया अपनी टीम के साथ लगातार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करते रहे। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सोर्सेज की मदद से जानकारी जुटाई, जिसके बाद पता चला कि आरोपी सीकर से जयपुर जाने वाले मार्ग पर मंडा इलाके में मौजूद हैं।
पढ़ें: अरावली बचाओ के नारों से गूंजा अलवर, कांग्रेस ने जताया आक्रोश; सरकार पर पहाड़ बेचने का लगाया आरोप
सूचना मिलते ही पुलिस ने मंडा क्षेत्र में दबिश दी और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी आदतन नशेड़ी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से ही उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। इसी योजना के तहत स्कूटी और बाइक का इस्तेमाल कर शहर में एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा और शहर में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखा जाएगा।