सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Five people were robbed in a similar manner in this Rajasthan city within two hours; watch the video.

Sikar News: दो घंटे में पांच लूट, एक ही पैटर्न… सीकर की सड़कों पर बेखौफ बदमाशों का तांडव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Sun, 28 Dec 2025 03:01 PM IST
सार


सीकर शहर में शनिवार देर रात अपराधियों ने एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी। महज दो घंटे के भीतर दो किलोमीटर के दायरे में पांच अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल और नकदी लूट की घटनाएं हुईं।

विज्ञापन
Five people were robbed in a similar manner in this Rajasthan city within two hours; watch the video.
सामने आया CCTV फुटेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार देर रात अपराधियों ने पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए लूट की वारदातों की झड़ी लगा दी। महज करीब दो घंटे के भीतर शहर के अलग-अलग इलाकों में एक ही पैटर्न पर पांच लूट की घटनाएं सामने आईं। सभी वारदातें लगभग दो किलोमीटर के दायरे में हुईं, जहां बदमाश मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। लगातार हुई इन घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल बन गया।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, लूट की इन वारदातों को अंजाम देने के लिए बदमाश स्कूटी और बाइक से आए थे। उन्होंने पुलिस लाइन और जयपुर रोड क्षेत्र सहित पांच अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया। हर जगह एक जैसा तरीका अपनाया गया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि सभी वारदातें एक ही गिरोह द्वारा की गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी दौरान जब बदमाश सीकर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक और वारदात को अंजाम देने पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक का पीछा किया। आरोप है कि बदमाशों ने युवक का गला दबाया और उससे मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद वे स्कूटी पर बैठकर वहां से निकल गए। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू की गई। देर रात उद्योग नगर थाना अधिकारी राजेश कुमार बुडानिया अपनी टीम के साथ लगातार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करते रहे। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सोर्सेज की मदद से जानकारी जुटाई, जिसके बाद पता चला कि आरोपी सीकर से जयपुर जाने वाले मार्ग पर मंडा इलाके में मौजूद हैं।


पढ़ें: अरावली बचाओ के नारों से गूंजा अलवर, कांग्रेस ने जताया आक्रोश; सरकार पर पहाड़ बेचने का लगाया आरोप

सूचना मिलते ही पुलिस ने मंडा क्षेत्र में दबिश दी और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी आदतन नशेड़ी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से ही उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। इसी योजना के तहत स्कूटी और बाइक का इस्तेमाल कर शहर में एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा और शहर में कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed