{"_id":"68b9626953053a7db9080d94","slug":"sikar-news-family-busy-with-son-s-wedding-burglars-struck-empty-house-stole-cash-and-jewelry-worth-25-lakh-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sikar News: बेटे की शादी में मस्त था परिवार, बंद पड़े घर में हो गया कांड, 25 लाख के जेवर और नकदी ले भागे चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: बेटे की शादी में मस्त था परिवार, बंद पड़े घर में हो गया कांड, 25 लाख के जेवर और नकदी ले भागे चोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
बेटे की शादी में व्यस्त परिवार के सूने मकान पर चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर करीब 16 लाख रुपये नकद और 25 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पूरा परिवार बेटे के शादी समारोह में रिसॉर्ट गया हुआ था।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में चोरों ने दिनदहाड़े रामपुरा रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी में एक बंद मकान को निशाना बनाया और करीब 16 लाख रुपए नकद और 25 लाख से ज्यादा के जेवरात चोरी करके फरार हो गए। वारदात के दौरान परिवार बेटे की शादी में व्यस्त था।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार चोरी हरिचंद्र नेभनानी के घर हुई। परिवार के बड़े बेटे लक्ष्य की शादी का कार्यक्रम चल रहा था और परिवार ने शादी के लिए सीकर शहर में रिसॉर्ट बुक किया हुआ था। बुधवार को पूरे दिन शादी का कार्यक्रम जारी रहा। परिवार के कुछ सदस्य देर रात घर लौटे और देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है, वहीं ताले के पास एक बड़ा लोहे का सरिया रखा था। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि तिजोरी में रखे जेवरात और नकद गायब थे। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Nagaur News: पत्नी के साथ थे अवैध संबंध, लोहे की रॉड से युवक की हत्या कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव
स्थानीय थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मकान बुधवार सुबह से रात तक करीब 15-18 घंटे तक बंद था। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। परिवार के अनुसार तिजोरी के अलावा घर में एक अन्य जगह पैसे रखे थे, लेकिन चोरों ने उसे नहीं देखा, जिससे कुछ धन बच गया। चोरी हुए जेवरात और नकदी शादी के लिए रखे गए थे, जिससे परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस फिलहाल चोरों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।