सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: Collector Alpa Chaudhary flagged off the 15-day road safety campaign.

Sirohi News: 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू, जागरूकता रैली को कलेक्टर अल्पा चौधरी ने दिखाई हरी झंडी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 14 Dec 2025 08:49 AM IST
सार

सिरोही में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू हुआ। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ने वाहन चालकों को शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाई। अभियान में नियमों के पालन, दुर्घटना रोकथाम और राहवीर योजना की जानकारी दी गई।

विज्ञापन
Sirohi News: Collector Alpa Chaudhary flagged off the 15-day road safety campaign.
रैली को रवाना करतीं कलेक्टर अल्पा चौधरी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार से राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित अहिंसा सर्किल पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर अल्पा चौधरी ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
Trending Videos


जिलास्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने सड़क सुरक्षा सारथी रथ के साथ बाइक और ऑटो रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में सड़क सुरक्षा अभियान के सीट बेल्ट लगाए, जीवन बचाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, सड़क सुरक्षा नियमों का करों सम्मान, न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान इत्यादि स्लोगन वाली तख्तियों के साथ विभिन्न संदेश दिए गए। इसमें जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाने के बाद सड़क सुरक्षा के नियमों एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सड़क हादसे रोकने के लिए राहवीर योजना के बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में रात का पारा बढ़ा, फिलहाल शीतलहर से राहत

परिवहन अधिकारी अक्षमिता राठौड़ ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 25 दिसम्बर तक परिवहन के सुरक्षा प्रहरी व वॉलंटियर एवं पुलिस संयुक्त रूप से जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रमेशचन्द्र बराडा, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी, सिरोही कोतवाल कैलाश दान, परिवहन निरीक्षक विनीत चौहान व मनीष खत्री, सह. प्रोग्रामर राजूराम, यातायात प्रभारी राजेश रावल, परिवहन विभाग के प्रेम सिंह, नीरव मीणा एवं प्रवेश कुमार मौजूद रहे।

सिरोही। सिरोही में 15 दिवसीय सडक सुरक्षा अभियान शुरू हुआ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत 21 चालान काटे गए
माउंटआबू में सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधिवत् आगाज किया गया। इसमें माउंटआबू यातायात पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा से जुडे़ नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर यातायात विभाग के आरटीओ करणी सिंह माउंट आबू यातायात प्रभारी सोमदेव समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे। वहीं आज विभाग की और से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के 21 चालान काटे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed