Sirohi News : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,घटना स्थल पर अफरा-तफरी; कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Rajasthan News : सिरोही, आबूरोड के मावल ग्रोथ सेंटर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही आबूरोड रीको पुलिस थाना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
विस्तार
सिरोही, आबूरोड के मावल ग्रोथ सेंटर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मावल ग्रोथ सेंटर स्थित कुंदन एनवायरो प्रीप्रोसेस फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की ऊँची-ऊँची लपटों ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोग और श्रमिक तुरंत वहाँ पहुँचे और मदद करने लगे। पुलिस और नगरपालिका फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तथा एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई भी बंद करवा दी गई।
कुछ ही देर में पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई। नगरपालिका फायर ब्रिगेड प्रभारी जसवंत कुमार, मोहम्मद यूनुस, गौतम बंजारा, चिराग परिहार, नवीन कुमार, शरद कुमार और अरुण चांवरिया सहित ब्रह्माकुमारी, गेल और जेके सीमेंट के फायर ब्रिगेड वाहन भी आग बुझाने में लगे। आग की तीव्रता को देखते हुए उस पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण था।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रिंसिपलों के तबादलों पर बवाल, विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला; किया मेगा हाईवे जाम
पानी और फॉगिंग का सहारा
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पानी की तेज धारों और फॉगिंग मशीनों का सहारा लिया। इस दौरान हर कोई उपलब्ध साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश करता नजर आया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों और प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। जाँच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे।
ये भी पढ़ें- एसआई भर्ती-2021 लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अटकी