Sirohi News: केंद्रीय बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं, भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने बताया घोषणाओं का पुलिंदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को प्रस्तुत किए गए बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। भाजपाइयों ने इस बजट को शानदार एवं ऐतिहासिक करार दिया है। वहीं, कांग्रेसी इसे झूठा एवं घोषणाओं का पुलिंदा बता रहे हैं।

विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025 को लेकर राजनीतिक हलकों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। भाजपा नेताओं ने इसे ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा करार दिया। जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने बजट को गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी बताया, वहीं कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने इसे महंगाई नियंत्रण और रोजगार के मोर्चे पर विफल बताया।

बजट में रखा गया सबके कल्याण का पूरा ध्यान
जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि बजट में गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों के साथ ही सबके कल्याण का पूरा ध्यान रखा गया है। यह बजट देश को आर्धिक ओर समाजिक रूप से आगे लेकर जाएगा।
मध्यमवर्ग के लिए कुछ नहीं, ये बजट घोषणाओं का पुलिंदा
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर ध्यान नहीं देकर आयकर स्लैब में बदलाव के माध्यम से उच्च वर्ग को राहत दी गई है, जबकि मध्यमवर्ग को कोई राहत नहीं दी गई है। उम्मीदों के अनुरूप महंगाई नियंत्रण पर कोई कारगर प्रावधान नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार होते हुए भी यहां के विकास के लिये कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई है, जो निराशाजनक है। पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं किया गया है और इस बजट में फिर से घोषणाएं की गई हैं। ये बजट सिर्फ घोषणाओं का पुलिन्दा ही है।
इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत
सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया। इसमें कई तरह को घोषणाएं की गई हैं। यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है। ये बजट इन्वेस्टमेंट, कन्जम्प्शन को बढ़ाएगा। बजट 2025 नौकरीपेशा की ₹12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, निचले सभी स्लैब का टैक्स सरकार माफ करेगी; ये फायदा नई रिजीम में निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा ₹75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल ₹12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी। साथ ही अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 2 साल थी। वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है।
हली बार उद्यमी बनीं महिलाओं को फायदा
जिलाध्यक्ष डॉ भंडारी ने बताया कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए 2 एलान किये हैं, जिसमें SC-ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना और पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा। भाजपा के पूर्व आबूरोड मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया ने कहा कि यह बजट देश को आर्धिक ओर समाजिक रूप से आगे लेकर जाएगा। हम विकासशील से विकसित देश बनेंगे।