Sirohi News:सिरोही में शिक्षक की हत्या का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, केरलापादर-सिवेरा मार्ग पर हुई थी वारदात
राजस्थान के सिरोही जिले में 24 जुलाई 2025 को हुए सरकारी स्कूल शिक्षक पप्पाराम गरासिया की हत्या के मामले में पिंडवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिक्षक स्कूल से लौटते समय केरलापादर-सिवेरा मार्ग पर हमलावरों के निशाने पर आ गए।
विस्तार
राजस्थान के सिरोही जिले में 24 जुलाई 2025 को हुए सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या के मामले में पिंडवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने किया।
पुलिस के अनुसार, घटना केरलापादर से सिवेरा जाने वाले मार्ग पर हुई थी, जहां सरकारी शिक्षक पप्पाराम गरासिया की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। पप्पाराम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कानाराम की ढाणी, राणासर खुर्द में कार्यरत थे और घटना के दिन स्कूल से लौटते वक्त घर भारला जा रहे थे।
परिजनों ने बताया कि 24 जुलाई की शाम को पप्पाराम के सिरोही पहुंचने की सूचना मिली थी, लेकिन रात करीब साढ़े आठ बजे उनके एक संबंधी को फोन आया कि कुछ लोग पप्पाराम के साथ मारपीट कर रहे हैं। अगली सुबह 25 जुलाई को केरलापादर-सिवेरा मार्ग पर एक कच्चे रास्ते में उनका शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन, साधा भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर निशाना
गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस मामले में निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- प्रकाश उर्फ जीनाराम गरासिया – निवासी गणगौरफली, केरलापादर
- चतराराम गरासिया – निवासी जोडफली, दानवाव, हाल गणगौर फली
- राकेश उर्फ नैनाराम गरासिया – निवासी गणगौरफली, केरलापादर
- मीठाराम गरासिया – निवासी तरावलाफली, बेरण, जिला उदयपुर
- जैसाराम गरासिया – निवासी पारियाफली मोरस, हाल झाडोली, पिंडवाड़ा
गिरफ्तारी के दौरान पिंडवाड़ा थाने के उपनिरीक्षक प्रभुराम, कांस्टेबल लोकेश कुमार, जीवाराम, जितेन्द्रसिंह, विनोद कुमार एवं छगनलाल शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और अग्रिम जांच की जा रही है। घटना के बाद शिक्षक समुदाय और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस हत्याकांड में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।