{"_id":"688e42502b507e98e10d95b3","slug":"mobile-robbery-incident-solved-by-stabbing-1-accused-arrested-2-minors-detained-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3241923-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi Crime: सिरोही में चाकू मारकर मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi Crime: सिरोही में चाकू मारकर मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 11:04 PM IST
सार
Sirohi Crime: पुलिस ने बताया कि तकनीकी सहायता से आरोपी हरीश को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। हरीश के साथ इस लूट की वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने निरुद्ध किया है।
विज्ञापन
सिरोही। पुलिस द्वारा चाकू मारकर मोबाईल लूटने की वारदात का खुलासा कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गय
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने साढ़े तीन माह पहले हुई एक सनसनीखेज मोबाइल लूट की वारदात का पर्दाफाश कर एक आरोपी को सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इस वारदात में चाकू मारकर युवक से मोबाइल छीन लिया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Chittorgarh: सट्टे के सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, दुबई में छिपे हिस्ट्रीशीटर की काली कमाई होगी अटैच
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरत से दबोचा गया मुख्य आरोपी, नाबालिग भी वारदात में शामिल
पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान द्वारा वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश पर थानास्तरीय टीम गठित की गई थी। तकनीकी सहायता से मोबाइल को ट्रेस करते हुए आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर निवासी हरीश पुत्र सकरा गरासिया को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया। हरीश के साथ इस लूट की वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने निरुद्ध किया है।
चनार चौकड़ी पुल के पास दिया वारदात को अंजाम
इस मामले में रेवारिया (गुजरात) निवासी मालाराम पुत्र वेलाराम गरासिया ने 14 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 13 अप्रैल की शाम करीब चार बजे वह अपने गांव से पाटजी गिरवर अपनी बहन के घर जा रहा था। जब वह चनार चौकड़ी पुल के पास बैठकर मोबाइल देख रहा था, उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक ने उसे रोककर अचानक चाकू से वार किया और मारपीट के बाद मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: राजसमंद में जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई, 25 जनों को दबोचा, ₹1.12 लाख से अधिक की नकदी जब्त
तकनीकी सहायता से मोबाइल ट्रेस कर की गई गिरफ्तारी
जांच के दौरान विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। अंततः तकनीकी सहायता से लूटा गया मोबाइल ट्रेस कर लिया गया, जिससे पुलिस को सुराग मिला और आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी। इस कार्रवाई में आबूरोड सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरिदास, कांस्टेबल मनोज कुमार, मसरूराम तथा तकनीकी सहायक पूरणसिंह, सरूपसिंह और ईश्वरसिंह की विशेष भूमिका रही।