{"_id":"66af86fb9a164829760fef64","slug":"sirohi-two-accused-arrested-for-illegally-carrying-silver-biscuits-had-made-a-hidden-box-under-the-car-seat-2024-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi : अवैध रूप से चांदी के बिस्किट ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, कार की सीट के नीचे बनाया था हिडन बॉक्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi : अवैध रूप से चांदी के बिस्किट ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, कार की सीट के नीचे बनाया था हिडन बॉक्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 04 Aug 2024 07:19 PM IST
सार
आबूरोड रीको पुलिस ने कार की सीट के नीचे गुप्त रूप से बनाए गए बॉक्स में राजकोट ले जाए जा रहे चांदी के बिस्किट और अन्य ज्वेलरी के साथ साढ़े तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कार द्वारा जोधपुर से राजकोट, गुजरात ले जाए जा रहे 52.835 किलो चांदी के बिस्किट एवं ज्वेलरी के साथ 3.50 लाख रुपये की नकदी जब्त कर आबूरोड रीको पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यह सामान कार में पीछे की सीट के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स में कपड़ों के तीन थैलों में छिपाकर रखा था। बिस्किट, ज्वेलरी एवं नकदी मिलाकर पूरे सामान की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है।
Trending Videos
आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में गठित टीम द्वारा पुलिस चौकी मावल के सामने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई थी। पुलिसकर्मियों ने आबूरोड से गुजरात की तरफ जा रही एक कार को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्सनुमा खांचे में से सफेद कपडे़ के तीन बैगों से चांदी के बिस्कीट व ज्वेलरी एवं 3.50 लाख रुपये की नकदी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर राजकोट, गुजरात निवासी मीत पटेल पुत्र रमेशभाई पटेल एवं हितेशभाई पुत्र केसुभाई पटेल को गिरफ्तार किया गया है। बिस्किट व ज्वेलरी का कुल वजन पैकिंग सहित 52.835 किलोग्राम होना पाया गया तथा इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।