सिरोही जिले के आबूरोड में परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कथित वसूली का एक ताजा मामला फिर सामने आया है। गुजरात सीमा से सटे आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर एक ट्रक चालक ने विभागीय कर्मचारियों की कथित वसूली और दबाव की पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बावजूद आबूरोड परिवहन अधिकारी की चुप्पी और कार्रवाई न होने पर सवाल उठ रहे हैं।
खाकी वर्दीधारी कर्मचारी कर रहे थे ट्रकों को इशारे
वीडियो में आबूरोड परिवहन अधिकारी कार्यालय का एक वाहन मार्ग के किनारे खड़ा दिख रहा है। वाहन में एक आरटीओ बैठा हुआ है, जबकि सड़क के दोनों ओर खाकी वर्दी पहने दो कर्मचारी हाथों में लाठी लिए ट्रकों को रोकने का संकेत देते नजर आते हैं। ट्रक चालक धीरे होते हैं, हाथ बाहर निकालकर कर्मचारियों से हाथ मिलाते हैं और वाहन आगे बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसे दृश्य यहां आम हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लगातार मौन हैं।
चालक ने लगाया 100 रुपये एंट्री वसूली का आरोप
पीड़ित ट्रक चालक का आरोप है कि जब उसने ट्रक नहीं रोका तो खाकी वर्दीधारी कर्मचारी ने उसके वाहन पर लाठी मारकर रुकवाने की कोशिश की। चालक ट्रक को घुमाकर वापस उनके पास पहुंचा और लाठी चलाने पर आपत्ति जताई। इसी दौरान उसने कर्मचारियों और मौजूद आरटीओ पर ‘एंट्री’ के नाम पर 100 रुपये मांगने का आरोप लगाया। चालक ने कहा कि वह महीने में चार–पांच बार यहां से गुजरता है, ऐसे में बार-बार एंट्री लेने का क्या औचित्य है?
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव
बहसबाजी बढ़ने पर आरटीओ वाहन लेकर मौके से हटे
घटना के दौरान दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस हुई। नाराज चालक ने ट्रक को सड़क के बीचोबीच खड़ा कर दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। विवाद बढ़ता देख आरटीओ मौके से अपने वाहन सहित रवाना हो गए। इसके बाद चालक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लगभग पांच दिन पुरानी बताई जा रही है।