मौसम में बदलाव के साथ ही सिरोही जिले में भी ठंड के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू मंगलवार को इस बार की ठंड का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान यहां का तापमान लुढ़ककर -2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तथा खुले मैदानों में घास एवं पेड़-पौधों के साथ बाहर खड़े वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई। अरावली पर्वतमाला से घिरे जिलेभर में इन दिनों ठंड लगातार बढ़ती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, जिलेभर में इसका असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हिल स्टेशन माउंटआबू जिले का सबसे ठंडा शहर रहा। इस दौरान यहां दिनभर तेज ठंडी हवाएं चलती रहीं। शाम होते-होते ठंड एकाएक तेज हो गई। रातभर ठंड ने खुलकर अपने तेवर दिखलाए। सवेरे खुले मैदानों में घास एवं पेड़-पौधों के साथ बाहर खड़े वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई। देर सवेरे तक धुंध का वातावरण बना रहा। धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से हल्की सी राहत मिली। दोपहर में यहां का वातावरण बेहद खुशनुमा बना रहा। ठंड के वातारण के चलते शाम होते ही लोग घरों में चले जाते हैं तथा देर सवेरे तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Today: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, तापमान 5°C से नीचे; 5 जिलों में कोल्ड-वेव अलर्ट
जिले में सिरोही, आबूरोड, पिंडवाड़ा, सरूपगंज, रेवदर, मंडार, शिवगंज सहित फोरलेन एवं राजमार्ग स्थित होटलों-रेस्टोरेंटों और ढाबों के बाहर जगह-जगह अलाव तापकर लोग ठंड से बचाव करते नजर आने लगे हैं। इसके साथ ही बाजार में गर्म जैकेट्स, स्वेटर और कंबलों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। गर्मागर्म नाश्ता सेंटरों एवं तिल से बनी मिठाइयां लड्डू, गजक एवं रेवड़ियां आमजन के आकर्षण का केंद्र बनी है। लोग अपनी सुविधानुसार इनकी खरीददारी कर रहे हैं।