{"_id":"691c3fa230c09564f505648e","slug":"video-preparations-completed-in-balod-but-procurement-center-was-not-opened-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: तैयारी हो गई पूरी लेकिन नहीं खुला धान खरीदी केंद्र, ग्रामीण आंदोलन की दे रहे चेतावनी, जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: तैयारी हो गई पूरी लेकिन नहीं खुला धान खरीदी केंद्र, ग्रामीण आंदोलन की दे रहे चेतावनी, जानें क्या है मामला
बालोद ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:12 PM IST
Link Copied
बालोद जिले के वनांचल ब्लॉक डौंडि के ग्राम खल्लारी के ग्रामीण धान खरीदी की मांग को लेकर अब हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं, दरअसल प्रशासन ने खरीदी केंद्र खोलने की बात कहते हुए पूरी तैयारी करवा ली थी लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके बाद ग्राम पंचायत खलारी में चयनित थान खरीदी केंद्र के वावजूद धान खरीदी प्रारंभ न होने पर पंचायत खलारी एवं अन्य सहभागी ग्राम द्वारा हड़ताल की चेतावनी दी जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खलारी में वर्ष 2025-26 हेतु धान खरीदी केंद्र विधिवत रूप से चयनित किया गया है। इसके बावजूद आज दिनांक तक ग्राम खलारी में धान स्वरीदी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, जिससे ग्राम के कृषकों में अत्यंत असंतोष एवं चिंता की स्थिति अत्पन्न हो गई है। गांव के अधिकांश कृषक धान उत्पादन पर निर्भर हैं, और स्वरीदी कार्य में विलंब होने से उन्हें अर्थित क्षति उठाना पड़ रहा है। कई बार संबंधित अधिकारियों से मौखिक एवं लिखित रूप से निवेदन किया गया, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीण रामेश्वर राम ने बताया कि शासन प्रशासन ने आश्वासन दिया था जगह भी चिन्हांकन किया था गुजरा से अलग सोसाइटी बनाया गया था लेकिन जब धान खरीदने की बारी आई तो केंद्र खोला ही नहीं गया, पिछले कई वर्षों से हम इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई है जिसके कारण हमें काफी समस्या हो रही है, हम अपना धान नहीं बेच रहे हैं हम अब आंदोलन का रस्ता अपना रहे हैं। वहीं ग्रामीण अनिल कुमार निषाद ने बताया कि सोसायटी ना खुलने से हमे 7 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है, प्रशासन ने तैयारी कर के ध्यान ही नहीं दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।