Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balod News
›
manager and computer operator were arrested without the knowledge of the administration thousands of people protested in Balod
{"_id":"691c3fb55c4f926bf403c3c3","slug":"video-manager-and-computer-operator-were-arrested-without-the-knowledge-of-the-administration-thousands-of-people-protested-in-balod-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में प्रशासन की जानकारी के बिना गिरफ्तार हो गए प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर, हजारों लोगों ने किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में प्रशासन की जानकारी के बिना गिरफ्तार हो गए प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर, हजारों लोगों ने किया विरोध
बालोद ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:13 PM IST
Link Copied
बालोद में आज सुबह तड़के बालोद और गुंडरदेही में एस्मा का हवाला देते हुए समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद से माहौल माने लगा और सैकड़ो की संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर और समिति प्रबंधक बालोद पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पर गिरफ्तार किए हुए प्रबंधकों को रखा गया था जमकर नारेबाजी की गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देती रही और इधर कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी जवाब देने की स्थिति में नहीं रहा आखिर इनको सुबह-सुबह गिरफ्तार क्यों किया गया है वहीं दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी भी पूरे मामले को लेकर सक्रिय हो गई और उनके समर्थन में खड़ी रही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि बालोद जिले के लिए ये बड़े शर्म की बात है शांति पूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों को सुबह सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है और यहां हमने अधिकारियों से बात किया तो पता चला कि अधिकारियों को खुद ही नहीं पता कि गिरफ्तार क्यों किया गया है जिसे देखते हुए आज हम उनके समर्थन में पहुंचे हुए हैं वहीं उन्होंने सीधे सीधे इसे सरकार की नाकामी बताया और कहा कि सरकार कई सारे हथकंडे अपना रही है।
हमारा क्या कसूर
प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र देशमुख ने बताया कि हमारे साथियों ने न किसी को मारा है ना किसी की हत्या की है ना ही चोरी की है बिना किसी वजह के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है आखिर यहां पर शासन और प्रशासन क्या कहना चाह रही है कुछ समझ में नहीं आ रहा है हम इसका विरोध करते हैं और रिहाई की मांग लेकर यहां पर आए हुए हैं, वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम योगेश साहू ने बताया कि अचानक हमारे साथियों को पुलिस भेज कर गिरफ्तार किया जाता है और हम तो अपनी मांगों को लेकर संभाग स्तर पर प्रदर्शन कर रहे थे और बालोद जिले के अनेक साथियों को क्यों अचानक गिरफ्तार किया गया समझ नहीं आ रहा है उन्होंने बताया कि सबसे पहले गुंडागर्दी में एक व्यक्ति जो हमारे साथ ही है उसे गिरफ्तार किया गया था जिसे हमने रिहाई करवाया उसके बाद अब हम पुलिस कंट्रोल रूम आए हैं जहां पर हमारे पांच साथियों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि यहां पर कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं है कोई कलेक्टर तो कोई अपर कलेक्टर तो कोई उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कह रहे हैं, वहीं ऑपरेटर नमिता बघेल ने बताया कि हम अपने चार सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे अचानक क्या हुआ कि पुलिस से हमारे साथियों को गिरफ्तार कर लिया है हम चाहते हैं की शान हमारी मांगों को पूरा करने की और ध्यान दें ना कि हमारे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव डालने का प्रयास करें यदि सरकार दबाव डालेगी तो मामला और भी उलझता जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।