सिरोही जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 100 कार्टन जब्त किए हैं। यह शराब ब्यावर से गुजरात सप्लाई की जा रही थी और तस्करों ने इसे ट्रक में चूने के कट्टों की आड़ में छिपा रखा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक आरोपी सोहनसिंह को गिरफ्तार किया है।
सीमावर्ती क्षेत्र में सख्त निगरानी के बीच मिली कामयाबी
शराब तस्करी रोकने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबूरोड रीको थाना पुलिस की टीम मावल चौकी पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी। जांच के दौरान गुजरात पासिंग एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में छिपाकर रखी गई शराब मिली। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला था मनीषा का नोचा हुआ शव: परिजन अस्पताल में दे रहे धरना, अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप
ब्यावर से गुजरात जा रही थी खेप
आबूरोड रीको थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि शराब की पूरी खेप ब्यावर से गुजरात ले जाई जा रही थी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब ब्यावर में कहां से भरी गई थी और गुजरात में किसे सप्लाई की जानी थी। कार्रवाई में एएसआई प्रमोदकुमार, कांस्टेबल भवानीसिंह, जयंतिलाल, प्रकाश, मुकेश, हिन्दूराम और नेनाराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।